लखनऊ। भ्रष्टाचार एवं ऑनलाइन इस समय देश के व्यापारी के समक्ष दो बड़ी समस्याएं हैं इन समस्याओं का समाधान व्यापारी को स्वयं से पहल करके ही करना होगा उक्त विचार अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश संदीप बंसल ने इंदिरा नगर परिक्षेत्र में आयोजित व्यापारी सदस्यता प्रमाण पत्र वितरण समारोह में 21 व्यापारियो को सदस्यता प्रमाण पत्र वितरित किए।
संदीप बंसल ने कहा कि व्यापारी समाज जो सभी प्रकार के राजस्व के मदद से जुड़ा रहता है उसको रिश्वत देने की अपनी परंपरागत आदत को बदलना होगा। संगठन पर भरोसा करते हुए सही काम के माध्यम से बिना भ्रष्टाचार व्यापार करना होगा । यदि कहीं किसी भी स्तर पर किसी भी विभाग में उसे किसी प्रकार की रिश्वत मांगी जाती है तो वह उसकी सीधी सूचना संगठन को दे। संगठन और उसके तमाम साथी उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होंगे और उसकी समस्या का निराकरण करेंगे।
संदीप बंसल ने कहा कि दूसरी बड़ी समस्या देश के खुदरा व्यापारी के सामने ऑनलाइन व्यापार की है जिस प्रकार बहुराष्ट्रीय कंपनियां ऑनलाइन के नाम पर समस्त नियमों कानून की धज्जियां उड़ा रही हैं और इसका प्रतिकूल असर खुदरा व्यापार पर पड़ रहा है।
जहां एक और सरकार को खुदरा व्यापारी को बचाने के लिए ऑनलाइन कंपनियों पर अतिरिक्त टैक्स लगाना होगा। वहीं दूसरी और व्यापारी और उसके परिवार को स्वयं भी ऑनलाइन खरीदारी से तौबा करनी होगी बचाव करना होगा अन्यथा आने वाला समय बहुत से खुदरा व्यापारियों की दुकानों को बंद कर देगा।
व्यापारी सदस्यता प्रमाण पत्र वितरण समारोह में लखनऊ पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक ओपी श्रीवास्तव, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी,प्रदेश संगठन मंत्री जावेद बेग, उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अश्वन वर्मा,संरक्षक राम मोहन अग्रवाल, प्रदेश की महिला अध्यक्ष अनीता जयसवाल, वरिष्ठ महामंत्री राजीव कककड,महामंत्री राजीव अरोड़ा,अनुज गौतम,शुभम मौर्य,असीम चंद्रा,विपिन अग्रवाल,अमरजीत कुरील,मो नसीम,मो आमिर सहित बहुत से व्यापारी नेता उपस्थित रहे।