लखनऊ। काकोरी थाना क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस—वे पर शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी देर रात को कार और ट्रेलर की टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग घायल है।
पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस उपायुक्त पश्चिमी ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की रात साढ़े बारह लखनऊ—आगरा एक्सप्रेस वे पर 289 किलोमीटर पर फर्रूखाबाद से आयी कार (यूपी 76 एन 9878) अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रेलर नम्बर (यूपी 78 जीटी 5792) में टकरा गई।
कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें तीन युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल है, जिनका इलाज चल रहा है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
परिजनों को जानकारी दे गई है। पुलिस उपायुक्त पश्चिमी ने बताया कि हादसे में फर्रूखाबाद के ग्राम जैतपुर निवासी शशांक राठौर (24), फतेहगढ़ की नई बस्ती निवासी शिवम यादव (24) और जेएनबी रोड निवासी अनुज राठौर की मौत हो गई है।
वहीं, अमन उर्फ आदित्य और शांतनु गंभीर रूप से घायल है। इनका इलाज सहारा अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिण् भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।