सोना चांदी भाव : ऑल टाइम हाई पर सोना और चांदी में आया उछाल, चांदी 1922 रुपये से उछलकर 90000 के पार
मुंबई। 24 कैरेट सोने का भाव आज 496 रुपये मंहगा होकर 75260 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि, चांदी 1922 रुपये प्रति किलो उछलकर 90324 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली। सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के भाव में आज बड़ा उछाल है। दोनों धातुएं ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई हैं। 24 कैरेट सोने का भाव आज 496 रुपये मंहगा होकर 75260 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि, चांदी 1922 रुपये प्रति किलो उछलकर 90324 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली। बता दें सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगे हैं। बहुत हद तक संभव है कि आपके शहर में सोने-चांदी के भाव में 1000 से 2000 का अंतर आ रहा हो।
14 से 23 कैरेट गोल्ड के रेट
आज 23 कैरेट गोल्ड का रेट 494 रुपये महंगा होकर 74959 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि, 22 कैरेट गोल्ड 454 रुपये की बढ़त के साथ 68938 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। 18 कैरेट गोल्ड के रेट में आज 372 रुपये की बढ़त है और यह 56445 प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, 14 कैरेट गोल्ड का भाव आज 290 रुपये मजबूत होकर 44027 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला।
जीएसटी समेत गोल्ड-सिल्वर के रेट
24 कैरेट सोने का रेट अब जीएसटी के साथ 77517 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इसमें 2257 रुपये जीएसटी के जुड़े हैं। वहीं, 23 कैरेट गोल्ड का जीएसटी के साथ भाव 77207 रुपये है। इसमें 3 पर्सेंट जीएसटी के हिसाब से 2248 रुपये और जुड़ गया है। अगर 22 कैरेट गोल्ड के रेट की बात करें तो आज यह जीएसटी के साथ 71006 रुपये पर पहुंच गया है। इसमें जीएसटी के रूप में 2068 रुपये जुड़े हैं।