टिहरी निवासी है देहरादून में पॉजिटिव पाया गया डेंगू मरीज : सीएमओ
देहरादून। देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज में पॉजिटिव पाये गये डेंगू के मरीज के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय जैन ने मेडिकल हिस्टी साझा की है। उक्त मरीज के संबंध में डॉ. संजय जैन ने बताया कि 42 वर्षीय मरीज ऋषभ टिहरी जनपद के निवासी हैं। 13 अगस्त को बुखार एवं सिरदर्द के लक्षण होने पर वे टिहरी से उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश में स्वास्थ्य जांच हेतु आए थे। लक्षण सामान्य ना होने पर उन्होंने पुन : 14 अगस्त को प्रेमसुख चिकित्सालय में चिकित्सक को दिखाया था। 19 अगस्त को वे दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती हुए थे। जहां उनका एलाईजा टेस्ट किया गया, जिसमें वे पॉजिटिव पाये गये। शुक्रवार को उन्हें स्वस्थ होने के बाद चिकित्सालय से डिस्चार्ज कर दिया गया है। चिकित्सालय रिकॉर्ड में उनके द्वारा अपने रिश्तेदार का देहरादून का पता लिखवाया गया है।
डॉ. संजय जैन ने बताया कि जनपद में डेंगू की सघन मॉनिटरिंग की जा रही है। सभी चिकित्सालयों को निर्देशित किया गया है कि डेंगू के संभावित लक्षणों वाले मरीजों को प्राथमिकता के आधार पर चिकित्सा उपचार उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने बताया कि जनपद में डेंगू टेस्ट की सुविधा सभी चिकित्सालयों में उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि अभी तक जनपद देहरादून में डेंगू का कोई भी केस पॉजिटिव नहीं पाया गया है।