पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा कुछ भी कर ले,हार रोक नहीं सकती

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के उपचुनाव में धांधली की आशंका जताते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कितना भी शासकीय प्रशासकीय नाटक कर ले मगर वह अपनी हार को रोक नहीं पायेगी।

यादव ने बुधवार को एक्स पर पोस्ट किया, जब उपचुनावों में भी भाजपा को हराने के लिए जनता फ़ील्ड में उतर चुकी है तो भाजपा कुछ अधिकारियों को हटाने का कितना भी शासकीय-प्रशासकीय नाटक कर ले, कोई उनको पराजय से रोक नहीं सकता। देखना ये भी है कि इनकी जगह जो अफ़सर आएंगे, उनकी निष्पक्षता पर मोहर कौन लगाएगा।
उन्होने कहा, भाजपा उपचुनावों में अपनी 10/10 की हार के अपमान से बचने के बहाने ना ढूंढे। अगर भाजपा जन-विरोधी नहीं होती तो आज ये दिन नहीं देखने पड़ते। मंहगाई, बेरोजगारी, बेकारी, पुलिस भर्ती, नीट परीक्षा, महिला-सुरक्षा, संविधान और आरक्षण की रक्षा, नज़ूल भूमि जैसे मुद्दों से लडऩे के लिए भाजपा कब और किसे नियुक्त करेगी।
सपा प्रमुख ने कहा, कुछ विशेष अधिकारियों को चुनावी ज़िम्मेदारी से हटाने की बात कहकर, भाजपाइयों ने ये बात स्वीकार कर ली है कि उनकी सरकार में शायद कुछ चुनावी घपले अधिकारियों के स्तर पर होते हैं। ये भाजपा की अपनी सरकार के साथ-ही-साथ चुनाव आयोग के ऊपर भी चुनाव आयोग स्वत : संज्ञान ले।
गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में विधायकों के सांसद निर्वाचित होने के बाद उत्तर प्रदेश में दस सीटों पर उपचुनाव होने हैं जिसके लिये भाजपा और सपा समेत अन्य दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *