महाशिवरात्रि : कावंड़ यात्रा की सुरक्षा के लिए यूपी में एटीएस की हुई तैनाती

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में चल रही कावंड़ यात्रा पर हमले की संभावनाओं को देखते हुए मुजफ्फरनगर शिव चौक पर एटीएस की छह टीमों की तैनाती की गई है। ये सभी छह टीमें आगामी दो अगस्त महाशिवरात्रि तक तैनात रहेगी। हर एक टीम में छह कमांडो शामिल है। टीम बुलेट प्रूफ गाड़ी व आधुनिक हथियार से लैस है। एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि एटीएस की ड्यूटी शहर के शिव चौक से आधा किलोमीटर तक की परिधि में लगाई गई है।

जरूरत पडऩे पर सभी जगह टीम को भेजने की व्यवस्था रहेगी। खास बात यह है कि इनके पास एलएमजी व कई किलोमीटर की रेंज में वार करने वाले हथियार भी हैं। एसएसपी अभिषेक सिंह ने शिव चौक पर एटीएस की टीम को ब्रीफ करते हुए शिव चौक की व्यवस्था और कांवडिय़ों के आवागमन के बारे में भी विस्तार से बताया। यहां बता दें कि हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे शिवभक्तों की सुरक्षा का पूरा ध्यान जनपद पुलिस कर रही है।