उप्र में तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शनिवार को तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। मेडिकल लीव पर चल रहे उपेंद्र अग्रवाल को हटा दिया गया है।

आईपीएस अमित वर्मा को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था बनाया गया है। इससे पहले आईपीएस उपेंद्र अग्रवाल यह कार्यभार संभाल रहे थे, लेकिन उनके मेडिकल लीव पर जाने के बाद उन्हें इस पद से हटाकर अमित वर्मा को चार्ज सौंपा है। वहीं, उपेंद्र अग्रवाल को आईजी ईओडब्ल्यू बनाया गया है। मुख्यालय से सम्बद्ध आईपीएस संतोष मिश्रा का भी तबादला हुआ है।

Scroll to Top