आईएएस की पत्नी के साथ कर दिया गेम, हेलीपैड पहुंची तो रह गईं भौचक्क

लखनऊ/हाथरस। शासन प्रशासन डाल-डाल रहने की कोशिश करता है तो ठगी करने वाले पांत-पांत पर पहुंच जा रहे हैं। आम लोगों को ठग ही रहे हैं, खास लोगों को भी चूना लगा दे रहे हैं। यूपी के आईएएस अधिकारी की पत्नी को हेलीकॉप्टर यात्रा के नाम पर ठग लिया गया है। चूना लगने की जानकारी भी हेलीपैड पर पहुंचने के बाद हुई। इसके बाद बिना हेलीकॉप्टर पर चढ़े ही उन्हें वापस लौटना पड़ा। मामला आईएएस अधिकारी की पत्नी से जुड़ा है तो पुलिस फास्ट हो गई है। हालांकि अभी तक ठगों के बारे में कोई सुराग नहीं लग सका है। वारदात हाथरस में तैना सीडीओ साहित्य प्रकाश मिश्र की पत्नी सुमन मिश्रा के साथ हुई है। सीडीओ साहित्य प्रकाश मिश्र की पत्नी सुमन मिश्रा ने कोतवाली हाथरस गेट में दर्ज कराए मुकदमे में बताया है कि उन्हें पूरे परिवार के साथ केदारनाथ दर्शन के लिए जाना था। इसलिए हेलीकॉप्टर की टिकटों की बुकिंग के लिए ऑनलाइन सर्च करना शुरू किया। उन्हें नेट पर एक व्यक्ति का नंबर मिला। उसने गुप्तकाशी एरो हेलीपैड से केदारनाथ मंदिर हेलीपैड तक हेलीकॉप्टर टिकटों की बुकिंग 33 हजार रुपए में कराने की गारंटी ली। उससे संपर्क किया और उसने मंदिर के लिए पंजीकरण विवरण और यात्रा को जाने वाले परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड मांग लिए। सुमन का कहना है कि पंजीकरण कराने के बाद टिकट बुक करने वाले को व्हाटसएप पर सारा विवरण और आधार कार्ड भेज दिए। हेलीकॉप्टर टिकट की पुष्टि होने के बाद 33,932 रुपये का भुगतान ऑनलाइन कर दिया गया। इतना ही नहीं बुकिंग के बाद उस व्यक्ति ने दोनों ओर के हेलीकॉप्टर टिकट भी भेज दिए। गुप्तकाशी से केदारनाथ मंदिर हेलीपैड तक जाने के लिए 10 जून को और 11 जून को केदारनाथ मंदिर हेलीपैड से वापसी के लिए टिकट मिले थे।
सुमन मिश्रा का कहना है कि जब वह दस जून को एरो हेलीपैड गुप्ताकाशी पहुंचीं तो वहां पता चला कि सभी टिकटें फर्जी हैं। इसके बाद टिकट कराने वाले से सम्पर्क करने की कोशिश की लेकिन फोन उठाना बंद कर दिया। सुमन मिश्रा ने वापस आकर हाथरस गेट पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *