यूपी : लापरवाही पर बरेली आईजी नाराज, थाना प्रभारियों के खिलाफ दिये जांच के आदेश
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक किशोरी के धर्म परिवर्तन, दुष्कर्म और हत्या के मामले में लापरवाही बरतने पर शाहजहांपुर जिले में कटरा थाना और बरेली में फतेहगंज पूर्वी थाना प्रभारियों के खिलाफ बरेली जोन पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) डॉ. राकेश सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं।
बरेली जिला में फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र से लापता छात्रा का शव बुधवार सुबह बरेली- शाहजहांपुर जिला सीमा क्षेत्र में रेलवे ट्रैक किनारे पड़ा मिला था। आरोप है कि किशोरी के माता-पिता ने थाना फतेहगंज पूर्वी पुलिस को जानकारी दी थी। इंस्पेक्टर ने मौके पर चौकी प्रभारी को भेज दिया था। पांच घंटे बाद शाहजहांपुर जिला मीरानपुर कटरा पुलिस आई तो इंस्पेक्टर थाना फतेहगंज पूर्वी ने चौकी प्रभारी को भी बुला लिया।इसके बाद सीमा विवाद की स्थिति बनी रही। फिर भी शाहजहांपुर की मीरानपुर कटरा पुलिस ने शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद छात्रा के परिजन शव को थाना फतेहगंज पूर्वी शाम सात बजे थाने ले आए। इंस्पेक्टर अपने आवास से नहीं निकले। इसके बाद हिंदूवादी संगठनों ने हंगामा किया। जानकारी मिलने पर रात नौ बजे क्षेत्राधिकार फरीदपुर मौके पर पहुंचे। इसके बाद इंस्पेक्टर थाने से निकले।
आईजी ने बताया कि उन्हें जानकारी दी गई है कि फतेहगंज पूर्वी इंस्पेक्टर मदन मोहन चतुर्वेदी ने कई बार तहरीर बदलवाई पर रिपोर्ट नहीं लिखी। रात दो बजे एसपी उत्तरी मानुष पारीख ने खुद बैठकर रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद रात में ही आरोपी फरियाद को हिरासत में ले लिया गया था। आईजी बरेली सिंह ने बताया कि फतेहगंज पूर्वी थाना प्रभारी पर कार्रवाई में देरी और सीमा विवाद की स्थिति बनने के आरोप लगे हैं। उनकी भूमिका की जांच एसपी दक्षिणी बरेली को दी गई है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
आईजी सिंह ने बताया शाहजहांपुर जिला थाना कटरा पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करवाया। इस दौरान दुष्कर्म की आशंका में स्लाइड बनवाने की बात को नजरंदाज कर दिया। शाहजहांपुर के डाक्टर ने भी पंचनामा आधार पर पोस्टमार्टम कर दिया। ऐसे में कटरा पुलिस की लापरवाही सामने आई है। उन्होंने बताया कि शाहजहांपुर एसपी को आदेश दिए हैं कि वह कटरा पुलिस की घोर लापरवाही के खिलाफ जांच कर आवश्यक कार्रवाई करें।