संदेशखाली में जिस भाजपा नेता का वायरल हुआ था वीडियो वह पहुंचा हाई कोर्ट, बोला – वीडियो फर्जी है

कोलकाता। भाजपा नेता गंगाधर कयाल ने संदेशखाली के वायरल वीडियो को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कयाल का दावा है कि कथित तौर पर उनकी तस्वीर का इस्तेमाल कर फर्जी वीडियो बनाया गया और सोशल मीडिया पर फैलाया गया। गंगाधर ने इसके खिलाफ हाई कोर्ट में केस दायर करने की इजाजत मांगी है। जस्टिस जय सेनगुप्ता की बेंच ने इजाजत दे दी है। मामले की सुनवाई अगले सोमवार को होने की संभावना है।
पिछले शनिवार को संदेशखाली का एक वीडियो सामने आया था जिसने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है। इसमें नजर आ रहे गंगाधर ने कथित तौर पर दावा किया था कि संदेशखाली में कोई दुष्कर्म नहीं हुआ। हालांकि अब भाजपा नेता का दावा है कि यह फर्जी वीडियो है।