उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के खुले कपाट, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा, सीएम धामी ने पीएम मोदी के नाम से हुई पहली पूजा
देहरादून। जय केदार उदार शंकर, मन भयंकर दुख हरम्। गौरी गणपति स्कंद नंदी, श्रीकेदार नमाम्यहम्। श्रीकेदारनाथ धाम के कपाट शनिवार को सुबह सात बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। इस अवसर पर केदारनाथ मंदिर को 20 कुंतल फूलों से सजाया गया। हजारों श्रद्धालु इसके साक्षी बने। इस दौरान श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई।
कपाट खुलने के बाद धाम में पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम से की गई। कपाट खुलते ही धाम महादेव के जयकारों से गूंज उठा। गर्भगृह में भगवान केदारनाथ की विशेष पूजा-अर्चना के बाद ग्रीष्मकाल के लिए केदारनाथ के दर्शन शुरू हो गए। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद अब 12 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट भी तीर्थयात्रियों के लिए खोल दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री धामी ने की राष्ट्र उन्नति की कामना
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवाधिदेव महादेव की सम्पूर्ण विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं राष्ट्र की उन्नति की कामना की। साथ ही केदारनाथ धाम परिसर में आयोजित लोक नृत्य का आनंद उठाया। श्रीकेदारपुरी में विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालुओं से संवाद कर उनके यात्रा अनुभव की जानकारी ली। साथ ही विशाल भंडारे की व्यवस्था में सहयोग करते हुए भक्तजनों को प्रसाद भी वितरित किए।