फ्री राशन की आ गई डेट, राशन के साथ मोदी की गारंटी वाला थैला भी मिलेगा फ्री
लखनऊ।
फ्री राशन वितरण की डेट आ गई है। राशन का वितरण इस बार होली के पहले 15 मार्च से शुरू होकर होली के बाद 29 मार्च तक चलेगा। इस माह अंत्योदय कार्डधारकों को रियायती दरों पर तीन किलो चीनी भी मिलेगी। इसके साथ ही इस माह से सभी कार्डधारकों को गेहूं -चावल के साथ श्री अन्न बाजरा भी वितरित किया जाएगा। डीएसओ विजय प्रताप सिंह ने बताया कि इस माह पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट एक किलो गेहूं, तीन किलो चावल व एक किलो बाजरा(कुल 5 किलो) का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा।\ठ्ठवहीं अंत्योदय कार्ड धारकों को 14 किलो गेहूं, 14 किलो चावल के साथ ही सात किलो बाजरा (कुल 35 किलो) का नि:शुल्क वितरित किया जाएगा। इस माह अंत्योदय कार्डधारकों को जनवरी, फरवरी व मार्च माह की रियायती दरों पर चीनी भी मिलेगी। चीनी के लिए कार्डधारकों को 18 रुपए प्रति किलो की दर से 54 रुपए का भुगतान करना होगा।
घर से नहीं लाना पड़ेगा थैला
राशन की दुकानों पर राशन लेने के लिए अब पात्रों को घर से थैला नहीं लाना पड़ेगा। शासन के आदेश के बाद अब जिले की हर राशन की दुकानों पर पात्रों को मोदी की गारंटी के थैलों का वितरण शुरू कर दिया गया है।