प्रो सोशल फाउंडेशन द्वारा अलीगंज स्थित श्री हनुमान जी मंदिर पर पौधरोपण कार्यक्रम किया गया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त सुभाष सिंह रहे
लखनऊ। राजधानी स्थित अलीगंज के श्री हनुमान जी मंदिर परिसर में प्रो सोशल फाउंडेशन द्वारा वृक्षारोपण का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के राज्य सूचना आयुक्त सुभाष चन्द्र सिंह शमिल हुए। श्री सिंह ने मंदिर पर सर्व प्रथम श्री हनुमान जी के दर्शन पूजन कर प्रांगण में फलदार आम दशहरी का पौध रोपित किया। इस दौरान श्री सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्ष मानव के लिए प्राणवायु स्रोत हैं। इनसे हमें पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है। आज अधाधुंध वृक्षों की कटान से पर्यावरण पर काफी असर पड़ा है। जिसकी वजह से आज बेमौसम बारिश होना और सूखा पड़ना, चट्टानों का खिसकना, ग्लेशियर के तेजी से टूटना एक खतरे के रूप में प्रकृति हमें सचेत कर रही है। आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित रखना है तो अधिक से अधिक पौधे लगाकर इससे बचा जा सकता है। वैसे भी एक वृक्ष लगाने पर हमें कई जन्मों का पुण्य मिलता है। इस लिए सबको वृक्ष लगाने चाहिए और पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक भी करना चाहिए। तभी हमारी आने वाली पीढ़ी सुरक्षित रहेगी। कार्यक्रम में अन्य अतिथियों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में यूपी जर्नालिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) के प्रदेश अध्यक्ष शिव मनोहर पांडेय, महामंत्री आरबी सिंह, हाई कोर्ट लखनऊ के बेंच के विधि सलाहकार वेद प्रकाश सिंह, एडवोकेट हाईकोर्ट एमबी तिवारी, पूर्व पुलिस अधिकारी रविंद्र सिंह बिश्नोई, केसी नौटियाल, अश्विनी कुमार सिंह, पीएन सिंह, अल्टाफूर्रह्मान, अंजू लता,रत्नेश कुमार सिंह, लतीफ अहमद, एमपी सिंह, बालमुकुंद त्रिपाठ आदि उपस्थित रहे।