लखनऊ के परिवर्तन चौक से लोनिवि ने नई सड़क बनाकर दिया परिवर्तन का संदेश

लखनऊ ।

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में शिकायतों पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही हो रही है। इसका प्रमाण शुक्रवार की सुबह देखने को मिला। लखनऊ की कचहरी के कुछ अधिवक्ताओं द्वारा परिवर्तन चौक की मुख्य सड़क को दुरुस्त करने की बात कही गयी। जिसके परिणाम स्वरुप लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) ने नई सड़क बनाकर परिवर्तन का संदेश दे दिया।

लोक निर्माण विभाग की ओर से सड़क बनने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए अधिवक्ता मनीष और उनके साथियों ने कहा कि वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश की सरकार विकास कार्यो को समय से पूरा करा रही है। सड़क की मरम्मत की आवश्कता थी और आज नई सड़क ही बना दी गयी। यह परिवर्तन का संदेश है। परिवर्तन चौक की सड़क की तरह ही और भी सड़कों को दुरुस्त करने की हमारी मांग है।

लोनिवि के प्रांतीय निर्माण खण्ड के अधिकारियों की मानें तो लखनऊ शहर में अभी फिलहाल 14 मुख्य सड़कों को दुरुस्त कराना है। इसमें नगर निगम की सड़कें शामिल नहीं है। नगर निगम से संबंधित सड़कें निगम ही बनायेगा। लोनिवि की सड़कों को चिन्हित कर मरम्मत करने और निर्माण कराने का कार्य किया जा रहा है।