यूपी में बलात्कार के आरोपी आईपीएस राहुल श्रीवास्तव को किया गया सस्पेंड

लखनऊ। लखनऊ में रेप के आरोपी एडिशनल एसपी राहुल श्रीवास्तव सस्पेंड हो गए हैं। राहुल के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं। गोमतीनगर थाने में यूपी पुलिस के एएसपी राहुल श्रीवास्तव पर रेप व गर्भपात कराने की धारा में मुकदमा दर्ज हुआ था।पीड़िता छात्रा ने अपनी शिकायत में एएसपी राहुल श्रीवास्तव पर कई आरोप लगाए थे। छात्रा का आरोप का था कि कि सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी कर रही थी। राहुल ने छात्रा को होटल ले जाकर नशीला पदार्थ खिलाकर उसके के साथ रेप किया। इसके बाद अश्लील फोटो के जरिए ब्लैकमेल कर कई बार रेप किया। जिससे वह गर्भवती हो गई। गर्भवती होने के बाद राहुल ने उसका जबरन गर्भपात करवाया। परेशान पीड़िता ने एफआईआर दर्ज कराया। मुकदमे के बाद शासन ने इसका संज्ञान लेते हुए अब राहुल को निलंबित कर दिया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस फुटेज व अन्य डिटेल जुटाने की में जुटी है।

चार होटलों में किया रेप
लखनऊ के चार बड़े होटलों में राहुल श्रीवास्तव ने उसके साथ रेप किया है। वाराणसी और दिल्ली में एक होटल में पीड़िता को ले गये। पीड़िता का आरोप है कि बहाने से नशीला पदार्थ खिलाकर रेप किया। रेप उसकी अश्लील फोटो ले ली। इसके बाद ब्लैकमेल कर कई बार रेप किया।

Scroll to Top