टाटा समूह की कंपनी टीआरएफ का शेयर पहुंचा हाई रिकार्ड पर
मुंबई : टाटा समूह की कंपनी टीआरएफ के शेयर (TRF Share) लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले छह कारोबारी दिन से तेजी देखी जा रही है। आज मंगलवार को टाटा ग्रुप का यह शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। टाटा समूह की कंपनी टीआरएफ के शेयरों में आज के कारोबार में 7.7% की बढ़ोतरी हुई और यह 13 साल के हाई स्तर ₹509.95 पर पहुंच गया। पिछले पांच सेशन में ही इस स्टॉक में 85% की बढ़ोतरी हुई है। आज की तेजी के साथ छह दिनों में यह शेयर लगभग 99.30% तक चढ़ गया
शेयरों में तेजी की वजह
बता दें कि पिछले सप्ताह ही टाटा समूह ने ऐलान किया था कि Tata Steel और TRF विलय प्रस्ताव रद्द हो गया है। इस खबर के बाद बुधवार के कारोबारी सत्र में इंजीनियरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी TRF Ltd के शेयरों में 20 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा था। टाटा स्टील कहा था कि उसके बोर्ड मेंबर ने सहयोगी कंपनी टीआरएफ लिमिटेड के प्रदर्शन में आ रहे सुधार को देखते हुए उसका विलय नहीं करने का फैसला किया है। टाटा स्टील ने पहले टीआरएफ, टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स, टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया, टाटा मेटालिक्स, द इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट्स, टाटा स्टील माइनिंग लिमिटेड और एस एंड टी माइनिंग कंपनी समेत नौ रणनीतिक कारोबारों के एकीकरण की योजना घोषित की थी।
इनका हो चुका है विलय
बता दें कि टाटा स्टील माइनिंग लिमिटेड का विलय एक सितंबर, 2023 से प्रभावी है जबकि टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स लिमिटेड का विलय 15 नवंबर, 2023 से हो चुका है। एसएंडटी माइनिंग कंपनी लिमिटेड का विलय एक दिसंबर, 2023 से विलय हो गया और द टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड का विलय 15 जनवरी, 2024 से हो गया। इसके अलावा टाटा मेटालिक्स लिमिटेड का विलय एक फरवरी, 2024 से प्रभावी हुआ है।