अयोध्या के राम मंदिर, हनुमानगढ़ी, गुप्तारघाट, कनकभवन, नयाघाट का करें हवाई दौरा, यूपी का पर्यटन विभाग आपको हेलीकॉप्टर
अयोध्या : यूपी का पर्यटन विभाग देश-विदेश के श्रद्धालुओं को राम मंदिर और अयोध्या के ”हवाई दर्शन” कराएगा। यहां आने वाले तीर्थयात्री रामकथा पार्क से हेलीकॉप्टर से उड़ान भर सकेंगे। यह हेलीकॉप्टर राम मंदिर, हनुमानगढ़ी, गुप्तारघाट, कनकभवन, नयाघाट और सरयू समेत अन्य प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों की हवाई सैर कराएगा। हवाई यात्रा के लिए प्रत्येक श्रद्धालु को पांच हजार रुपये खर्च करने होंगे। इससे पर्यटन को बढ़ावा भी मिलेगा।
वैसे तो 22 जनवरी के बाद अयोध्या आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु नए मंदिर की भव्यता को निहारने के साथ रामलला के नवीन विग्रह के साक्षात दर्शन करना चाहेंगे। इसके लिए रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से सभी इंतजाम किए जा रहे हैं। ट्रस्ट रोजाना एक से डेढ़ लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए उनको सुगम दर्शन कराने की व्यवस्था कर रहा है। इसी के साथ प्रदेश का पर्यटन विभाग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में अयोध्या के हवाई दर्शन की विशेष योजना को अमल में लाने जा रहा है। देश के किसी प्रसिद्ध तीर्थ और धाम में अपनी तरह का यह पहला प्रयोग होगा।
प्रदेश के पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने सोमवार को यहां अमर उजाला को बताया कि अयोध्या और राम मंदिर का हवाई दर्शन कर श्रद्धालु विशिष्ट अनुभूति कर सकेंगे। इसके लिए यहां रामकथा पार्क के हेलीपैड पर हेलीकाप्टर मौजूद रहेंगे। एक हेलीकाप्टर में एक बार में छह यात्री बैठ सकेंगे। हवाई यात्रा कराने के बाद रामभक्तों को इसी हेलीपैड पर वापस उतारा जाएगा। यह सेवा 26 जनवरी से शुरू की जाएगी। पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि नो फ्लाइंग जोन घोषित होने के चलते लखनऊ से अयोध्या के लिए हेलीकॉप्टर सेवा अब 26 जनवरी से शुरू होने की संभावना है। इस बारे में अंतिम निर्णय अभी लिया जाना है। पहले इस सेवा को 19 जनवरी से शुरू करने की तैयारी की गई थी। डीजीसीए की ओर से अनुमति भी 19 को मिल जाएगी। 20 जनवरी से अयोध्या धाम नो फ्लाइंग जोन घोषित हो जाएगा। प्रथम चरण में लखनऊ और अयोध्या के बीच तीन हेलीकॉप्टर से हवाई यात्रा की सुविधा मिलेगी। इसके लिए 15 हजार रुपये किराया तय किया जा रहा है।