जयपुर : जयपुर में आज दिनदहाड़े उस वक्त हड़कंप मच गया जब, कुछ हमलावरों ने घर में घुसकर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या कर दी. गोगामेड़ी की हत्या के बाद से राजपूत समाज में गुस्सा है. पुलिस इस हत्याकांड के बाद अलर्ट पर है. इस हत्या में शामिल हमलावर अब फरार हो गए हैं. जयपुर के पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने कहा कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है. क्रॉस फायर में एक हमलावर नवीन सिंह शेखावत की मौत हुई है.
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का विवादों से पुराना नाता रहा है. वो पद्मवती फिल्म का विरोध कर सुर्खियों में आए थे. आपराधिक घटनाओं में गोगामेडी की संलिपत्ता की वजह से करणी सेना ने उन्हें निकाल भी दिया था. इसके बाद उन्होंने श्री राजपूत राष्ट्रीय करणी सेना का निर्माण किया था.
विवादों से गोगामेड़ी का पुराना नाता
फिलहाल जिस मकान में उनकी हत्या हुई है, उस मकान पर गोगामेड़ी ने जबरन कब्जा किया हुआ था. जानकारी के मुताबिक गोगामेड़ी ने तीन शादियां की थीं. गोगामेड़ी का अपनी पत्नियों से विवाद रहता था. उनकी दो पत्नियां कई बार सोशल मीडिया पर आकर इपने झगड़े को उजागर भी कर चुकी हैं.
राजनीति से भी रहा कनेक्शन
बताते चलें कि वे पहले गोगामेड़ी भादरा विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. जहां पिछले विधानसभा चुनाव में वो BJP के साथ थे, तो इस बार वो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी धर्मेन्द्र राठौड़ के साथ रहते थे. गौरतलब है कि वो हनुमानगढ़ जिले में कोर्ट से सुनवाई के दौरान कटघरे को फांद कर भागने के बाद पहली बार सुर्खियों में आए थे. इन्हें लोग सुखिया के नाम से पुकारते थे.
पुलिस कमिश्नर का बयान
इस हत्याकांड पर जयपुर के पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने कहा कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है. क्रॉस फायर में एक हमलावर नवीन सिंह शेखावत की मौत हुई है, जो जयपुर के शाहपुरा का रहने वाला था और एक कपड़े की दुकान चलाता है. बाकी 2 हमलावर स्कूटी छीन कर फरार हो गए हैं. हमलावर सिक्योरिटी गार्ड से बातचीत करने के बाद अंदर गए थे. सुबह गोगामेड़ी के कहने पर ही उन्हें अंदर बुलाया गया था. हमलावर गोगामड़ी से बातचीत ही कर रहे थे फिर थोड़ी ही देर में उन्होंने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पर गोलियां चला दी और उनकी मौत हो गई.
उल्लेखनीय है कि गोगामेड़ी के हत्याकांड से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें साफ दिख रहा है कि बदमाश पहले आराम से बैठकर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी से बात कर रहे थे. इसके बाद अचानक उन्होंने गोलियां चलाईं. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या जयपुर में श्याम नगर जनपथ स्थित उनके घर पर की गई है. फिलहाल इस हत्याकांड की जिम्मेदारी राजस्थान के रोहित गोदारा गैंग ने ली है.ॉ
स्कूटी पर आए तीन हमलावर
जानकारी मिली है कि कुल तीन हमलावर स्कूटी पर बैठकर वहां आए थे. उन्होंने कहा था कि उनको गोगामेड़ी से मिलना है. फिर वे कमरे में गए और करीब 10 मिनट बैठकर वहां बात की. इसके बाद ये गोलीकांड हुआ. गोलियां चलने के बाद गोगामेड़ी के गार्ड ने भी फायरिंग की. इस क्रॉस फायरिंग में एक हमलावर की भी मौत हो गई है. उसका नाम नवीन शेखावत बताया गया है.
वीडियो में क्या दिख रहा
हत्याकांड से जुड़े कुछ वीडियो भी सामने आए हैं. पहले सीसीटीवी वीडियो में दिख रहा है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी अपने घर पर सोफे पर बैठे हैं. उनके सामने तीन लोग बैठे थे. वहीं एक शख्स खड़ा था. बातचीत के दौरान ही अचानक से सामने बैठे दोनों लोगों ने पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी.
हत्याकांड से जुड़ा दूसरा वीडियो भी सामने आया है. ये वीडियो उस घर के बाहर लगे कैमरे का है जहां हत्या हुई. इसमें दिख रहा है कि अंदर हुए गोलीकांड के बाद बाहर खड़े गार्ड सतर्क हो जाते हैं. लेकिन फिर गोली से बचने के लिए वे साइड हो जाते हैं. इस दौरान तीनों हत्यारे भागने लगते है. इस दौरान एक को गार्ड की गोली लगती है, जिससे वह वहीं गिर जाता है. वहीं बाकी दो भाग जाते हैं.
गोली चला रहे दोनों लोगों ने गोगामेड़ी के साथ-साथ वहां मौजूद बाकी दो लोगों पर भी गोलियां चलाई थीं. लेकिन वीडियो देखकर साफ है कि उनका टारगेट मुख्य रूप से गोगामेड़ी ही थे. कुल एक दर्जन से ज्यादा गोलियां चली जिसमें ज्यादातर से गोगामेड़ी को निशाना बनाया गया.
रोहित गोदारा गैंग ने ली जिम्मेदारी
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी रोहित गोदारा गैंग ने ली है. ये गैंग लारेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है. रोहित गोदारा ने दुबई नंबर से कुछ महीने पहले गोगामेड़ी को धमकी भी दी थी. रोहित गोदारा कुखायत गैंगस्टर है जो फिलहाल भारत से फरार है. NIA उसकी जांच में लगी है.
गोदारा ने लिखा है, ‘सभी भाइयों को राम राम. मैं रोहित गोदारा कपूरीसर, गोल्डी बराड़, आज यह जो हत्या हुई है इसका पूरी जिम्मेदारी हम लेते हैं. ये हत्या हमने करवाई है. भाइयों में आपको बताना चाहता हूं कि ये हमारे दुश्मनों से मिलकर उनका सहयोग कर रहा था. उनको मजबूत करने का काम कर रहा था. रही बात हमारे दुश्मनों की तो वह अपने घर की चौखट पर अपनी अर्थी तैयार रखे, उनसे भी जल्द मुलाकात होगी…।