राशिफल 20 नवंबर 2023 दिन सोमवार : मेष, कन्या और मकर राशि वालों का दिन अच्छा गुजरेगा, जाने सभी राशियों का राशिफल

राशिफल-
मेष – सुखद समय रहेगा। बस आपको अभी एक-दो दिन तक कोई आर्थिक रिस्‍क नहीं लेना है। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं, अक्रामकता से बचें। व्‍यवसायिक स्थिति बहुत अच्‍छी होती जा रही है। नौकरी, व्‍यवसाय, आर्थिक पक्ष मजबूत होता दिख रहा है लेकिन निवेश करने से बचें। जो आ रहा है उसे सहेज कर रखें। काली वस्‍तु का दान करें।

वृषभ – शुभ और अशुभ के बीच में फंसे रहेंगे। ये मध्‍यम समय हो जाएगा। व्‍यवसायिक लाभ होगा। प्रेम की स्थिति पहले से बेहतर होगी। शारीरिक स्थिति मध्‍यम रहेगी। मां काली की अराधना करते रहें।

मिथुन – अज्ञात भय सताएगा। स्‍वास्‍थ्‍य भी थोड़ा प्रभावित होगा। सिरदर्द, नेत्रपीड़ा, साझेदारी में समस्‍या हो सकती है। डिस्‍टर्बिंग सा समय रहेगा। व्‍यवसाय, प्रेम सही चलता रहेगा। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

कर्क – स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित रहेगा। मन व्‍यथित रहेगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलता रहेगा। प्रेम की स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। मानसिक स्थिति का ध्‍यान रखें। बाकी व्‍यवसायिक स्थिति, आर्थिक स्थिति पहले से सुदृढ़ होगी। काली वस्‍तु का दान करें।

सिंह – कोर्ट-कचहरी में थोड़ा मन परेशान रहेगा। शासन-सत्‍ता पक्ष का पूरा-पूरा साथ नहीं मिल पाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है लेकिन अभी कोई नई शुरुआत न करें। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

कन्‍या – स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहेगा। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी रहेगी। यात्रा में कष्‍ट हो सकता है। अपमानित होने का भय लगा रहेगा। काली वस्‍तु का दान करें।

तुला – बहुत बचकर पार करें। चोट लग सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति सही चलती रहेगी। पराक्रम रंग लाएगा। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

वृश्चिक – स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा गड़बड़ दिख रहा है। पेट और नींद की परेशानी हो सकती है। जीवनसाथी का भी स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा गड़बड़ दिख रहा है। आपस में थोड़ी अनबन हो सकती है। संतान और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी दिख रही है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी दिख रही है। काली वस्‍तु का दान करें। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु – ऐसे तो स्‍वास्‍थ्‍य सही है लेकिन जो मधुमेह वाले लोग हैं उनके लिए थोड़ा खराब समय रहेगा। डिस्‍टर्बिंग हो समय हो सकता है लेकिन शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। जो डिस्‍टर्ब करने की कोशिश करेंगे उन्‍हें जवाब देते हुए आप निकल सकते हैं। ननिहाल पक्ष से कुछ खराब समाचार मिल सकता है। प्रेम और व्‍यापार सही दिखरहा है। काली वस्‍तु का दान करें।

मकर – संतान और प्रेम की स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं दिख रही है। इसे लेकर मन परेशान रहेगा। महत्‍वपूर्ण निर्णय अभी टाल कर रखें। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ – भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी अभी रोक दें अन्‍यथा परेशान हो सकते हैं। मां और स्‍वयं के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी चलती रहेगी। भगवान शिव का जलाभिषेक करना आपके लिए अच्‍छा रहेगा।

मीन – बहुत अक्रामक होकर कोई काम न करें। उस काम को करने के लिए किसी भी तरह का साथ लेकर न करें अन्‍यथा परेशानी हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। नाक-कान-गला की थोड़ी समस्‍या हो सकती है। प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापार आपका सही दिख रहा है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

संपर्क करें : ज्योतिष केंद्र, ग्राम दौलतपुर मेडिकल कॉलेज रोड पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिष पीठ कार्यालय कुंडली परामर्श और उपाय जानने हेतु। पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिषाचार्य बस्ती,उत्तर प्रदेश. सम्पर्क सूत्र-9628203064 . 8948895542.7565092000