रायपुर: छत्तीसगढ़ में यूपी के सीएम योगी कांग्रेस पर हमलावार दिखे। शनिवार को चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार किसानों और रामभक्तों का अपमान करती है। अयोध्या में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार घोटाले कर रही है। मुख्यमंत्री स्वयं घोटाले में डूबे हुए हैं। छत्तीसगढ़ में डबल इंजन सरकार होनी चाहिए। इसलिए कांग्रेस को हटाने का विकल्प लें और यहां पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनायें, जिससे माइनिंग जैसे घाटालों की पुनरावृत्ति यहां पर न होने पाये। कहा कि आप लोग अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में जरूर शामिल होईये।