फेस्टिव सीजन : सात छुट्टियों का कर्मचारी उठायें लुत्फ

लखनऊ : देश भर में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है. कल (15 अक्‍टूबर) से नवरात्रि पर्व आरंभ होने जा रहा है. इसके साथ ही दशहरा-दिवाली और अन्य कई त्योहारों के बीच सरकारी और गैर सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. इस साल 2023 के खत्‍म होने में अभी ढाई महीने बचे हैं. इस दौरान जॉब करने वाले लोगों को सात छुट्टियां मिल सकती हैं.इसके साथ ही दशहरा पर्व पर तीन दिन की छुट्टी होगी.

उत्तर प्रदेश सरकार के सार्वजनिक अवकाश (छुट्टी) की लिस्‍ट के अनुसार, दशहरा 24 अक्टूबर को पड़ रहा है. इस दिन मंगलवार है और 23 अक्टूबर को महानवमी का अवकाश है. इसलिए रविवार को साप्ताहिक अवकाश के साथ दशहरा पर्व पर तीन दिन की छुट्टी कर्मचारियों को मिलेगी. इन तीन दिनों में वे अपने परिवार और दोस्तों के साथ त्योहार का लुत्फ उठा सकेंगे. वहीं, फाइव डे वर्क वाले ऑफिस में कर्मचारियों को चार दिन की छुट्टी मिलेगी.

दिवाली पर भी चार दिनों की लंबी छुट्टी संभव
इस बार दिवाली की छुट्टी 12 नवंबर को रविवार को पड़ रही है. इसके बाद गोवर्धन पूजा के पर्व के दिन यानी 13 नवंबर (सोमवार) को भी अवकाश होगा. भैया दूज के पर्व का अवकाश 15 नवंबर बुधवार को होगा. अगर आप मंगलवार (14 नवंबर) को ऑफिस से छुट्टी लेते हैं, तो आप दिवाली के पर्व पर चार दिनों की लंबी छुट्टी का आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा 27 नवंबर को गुरु नानक जयंती की छुट्टी रहेगी.

दिसंबर के महीने में केवल एक छुट्टी
उत्तर प्रदेश सरकार की सार्वजनिक अवकाश लिस्‍ट के मुताबिक, अक्‍टूबर और नवंबर में कई छुट्टी रहेंगी, मगर दिसंबर में सिर्फ एक छुट्टी मिलेगी. दरअसल 25 दिसंबर को क्रिसमस-डे की छुट्टी रहेगी। इस छुट्टी को यूपी में बड़ा दिन भी माना जाता है..