Bahraich News: 74 हेक्टेयर जमीन पर जंगल लगाने का विरोध, बेघर होने के डर से महिलाओं ने SDM के पैरों पर गिरकर लगाई गुहार

बहराइच, NIA संवाददाता।

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के शिवपुर ब्लॉक स्थित पाठक पुरवा गांव में उस वक्त भावुक माहौल देखने को मिला, जब गांव की 74 हेक्टेयर भूमि को वन विभाग को सौंपे जाने के विरोध में ग्रामीण सामने आ गए। इस जमीन पर वन विभाग द्वारा पौधरोपण किया जाना प्रस्तावित है, लेकिन ग्रामीण इसे अपनी पुश्तैनी आबादी बताते हुए जंगल लगाए जाने का विरोध कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत सख्त: योजनाओं में देरी पर अफसरों की क्लास, कई जिलों को फटकार

ग्रामीणों का कहना है कि वे कई वर्षों से इसी भूमि पर रह रहे हैं और अगर यहां जंगल बना दिया गया तो वे बेघर हो जाएंगे। इसी मामले की जांच के लिए जब मुख्य विकास अधिकारी और SDM नानपारा मोनालिसा जौहरी गांव में निरीक्षण के लिए पहुंचीं, तो हालात बेहद भावुक हो गए।

SDM के पैरों पर गिर पड़ीं महिलाएं

निरीक्षण के दौरान कई महिलाएं हाथ जोड़कर SDM के पैरों पर गिर गईं और फूट-फूट कर रोने लगीं। महिलाओं ने कहा, “हम लोग यहीं रहते आए हैं, अगर यह जमीन छिन गई तो हम कहां जाएंगे?”

यह भी पढ़ें: AFCAT 1 2026 Admit Card OUT: यहां से करें तुरंत डाउनलोड, नहीं ले गए ये डॉक्यूमेंट तो एग्जाम में एंट्री नहीं!

ग्रामीणों ने यह भी आशंका जताई कि जंगल बनने से जंगली जानवरों का खतरा बढ़ेगा, जिससे फसल और मवेशियों को नुकसान होगा। किसानों ने कहा कि इससे उनकी आजीविका पूरी तरह खत्म हो जाएगी।

प्रशासन का जवाब

SDM मोनालिसा जौहरी ने बताया कि राजस्व रिकॉर्ड में यह भूमि सरकारी दर्ज है और इसे वन विभाग को पौधरोपण के उद्देश्य से सौंपा जा रहा है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान कुछ महिलाएं भावुक होकर अपील करने लगी थीं, लेकिन यह मामला उच्च स्तर से जुड़े आदेशों के तहत है। ग्रामीणों का कहना है कि वे पहले ही जिलाधिकारी से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई राहत नहीं मिली है।

NIA- उपरोक्‍त खबर के संदर्भ में कोई सुझाव आप editor@newindiaanalysis.com अथवा  व्‍हाटसप नंबर 9450060095  पर दे सकते हैं। हम आपके सुझाव का स्‍वागत करते हैं। अपना मोबाइल नंबर जरूर साझा करें। NIA टीम के साथी आप से संपर्क करेंगे।

 

Scroll to Top