Border 2 Review Hindi: सनी देओल की मच अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और रिलीज के पहले ही दिन से थिएटर्स में जबरदस्त माहौल देखने को मिल रहा है। सुबह के शो से ही सिनेमाघरों के बाहर लंबी लाइनें लग गईं और फिल्म देखने के बाद दर्शक सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
फिल्म को लेकर ज्यादातर दर्शकों का कहना है कि बॉर्डर 2, बॉर्डर (1997) को सच्ची श्रद्धांजलि है। कई क्रिटिक्स इसे ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं, वहीं आम जनता फिल्म को दमदार, इमोशनल और देशभक्ति से भरपूर बता रही है।
सनी देओल ने फिर दिखाया दम
सनी देओल एक बार फिर अपने फुल फॉर्म में नजर आए हैं। दर्शकों का कहना है कि उनके डायलॉग्स और स्क्रीन प्रेजेंस देखकर सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। फिल्म भारतीय सेना और देशभक्ति को मजबूती से सलाम करती है।
वरुण धवन ने चौंकाया
ट्रेलर और गाने को लेकर ट्रोल हुए वरुण धवन को लेकर भी रिव्यू पॉजिटिव हैं। दर्शकों ने माना कि उन्होंने इमोशंस और एक्शन दोनों में अच्छा काम किया है। क्लाइमैक्स में उनका हीरोइक अंदाज खूब तालियां बटोर रहा है।
यह भी पढ़ें: मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत सख्त: योजनाओं में देरी पर अफसरों की क्लास, कई जिलों को फटकार
गानों ने किया इमोशनल
फिल्म के गाने ‘घर कब आओगे’ और ‘मिट्टी के बेटे’ दर्शकों को भावुक कर रहे हैं। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि इन गानों के दौरान आंखें नम हो गईं।
यह भी पढ़ें: AFCAT 1 2026 Admit Card OUT: यहां से करें तुरंत डाउनलोड, नहीं ले गए ये डॉक्यूमेंट तो एग्जाम में एंट्री नहीं!
कहां रह गई फिल्म कमजोर?
हालांकि, कुछ दर्शकों ने फिल्म की कमियां भी गिनाईं।
फर्स्ट हाफ थोड़ा स्लो
कहानी कहीं-कहीं घिसी-पिटी
कुछ लोगों को VFX औसत लगे
हालांकि इंटरवल के बाद फिल्म रफ्तार पकड़ती है और सेकेंड हाफ में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलता है।
फिल्म की पूरी जानकारी
डायरेक्टर: अनुराग सिंह
राइटर्स: सुमित अरोड़ा, जेपी दत्ता, निधि दत्ता
स्टारकास्ट: सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी
जॉनर: वॉर, एक्शन, ड्रामा
रन टाइम: 3 घंटे 20 मिनट
NIA- उपरोक्त खबर के संदर्भ में कोई सुझाव आप editor@newindiaanalysis.com अथवा व्हाटसप नंबर 9450060095 पर दे सकते हैं। हम आपके सुझाव का स्वागत करते हैं। अपना मोबाइल नंबर जरूर साझा करें। NIA टीम के साथी आप से संपर्क करेंगे।




