UP Weather Update: पश्चिमी यूपी में शीतलहर का अलर्ट, 15 जिलों में घना कोहरा, गिरेगा तापमान

लखनऊ, NIA संवाददाता।

उत्तर प्रदेश के मौसम में एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। आज से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने जा रहा है, जिसके बाद पहाड़ों से चलने वाली सर्द पछुआ हवाओं के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी यूपी में गलन बढ़ने के साथ शीतलहर जैसे हालात बनने के आसार हैं। हालांकि रविवार को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में तेज धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत जरूर मिली।

यह भी पढ़ें: न पैसे थे, न कोचिंग… अभ्युदय योजना ने बना दिया असिस्टेंट कमांडेंट!

बीते दो दिनों में दिन के समय धूप खिलने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। साथ ही प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में कोहरे के घनत्व में भी कमी देखी गई।

इन जिलों में शीतलहर की चेतावनी

मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के 6 जिलों—गाजियाबाद, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और संभल में शीतलहर की संभावना जताई है। अगले तीन दिनों में दिन और रात के तापमान में 3 से 5 डिग्री की गिरावट हो सकती है।

तराई में घना कोहरा, ऑरेंज अलर्ट जारी

प्रदेश के तराई क्षेत्र के 15 जिलों में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा 23 जिलों में हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना जताई गई है।

मौसम वैज्ञानिक की चेतावनी

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, सोमवार से हवा का रुख उत्तरी पछुआ हो जाएगा। इससे पश्चिमी यूपी में ठंड और गलन बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें: वायरल गर्ल मोनालिसा की पहली फिल्म, सीएम धामी ने लॉन्च किया ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ का पोस्टर

हालांकि दिन में धूप निकलने से कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन शाम और रात में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं। तराई इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रह सकता है।

यहां है घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट

गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, बिजनौर और आसपास के इलाके।

NIA- उपरोक्‍त खबर के संदर्भ में कोई सुझाव आप editor@newindiaanalysis.com अथवा  व्‍हाटसप नंबर 9450060095  पर दे सकते हैं। हम आपके सुझाव का स्‍वागत करते हैं। अपना मोबाइल नंबर जरूर साझा करें। NIA टीम के साथी आप से संपर्क करेंगे।

 

 

 

 

 

 

Scroll to Top