पाकिस्तान की नई साजिश? जम्मू-कश्मीर में एक साथ कई ड्रोन, सेना ने खोल दी गोलियां

जम्मू, NIA संवाददाता।

जम्मू-कश्मीर के सांबा, राजौरी और पुंछ जिलों में रविवार शाम को पाकिस्तान की ओर से आए संदिग्ध ड्रोन देखे गए हैं। ड्रोन की गतिविधि अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) और नियंत्रण रेखा (LoC) से सटे कई अग्रिम इलाकों में दर्ज की गई।

राजौरी में सेना की जवाबी कार्रवाई

राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर तैनात सेना के जवानों ने शाम 6:35 बजे गनिया-कलसियां गांव के ऊपर ड्रोन देखे जाने के बाद मध्यम और हल्की मशीन गनों से फायरिंग की। इसी दौरान तेरियाथ के खब्बर गांव और कलाकोट के धर्मसाल गांव क्षेत्र में भी ड्रोन जैसी उड़ने वाली वस्तु देखी गई, जो बाद में भरख की ओर बढ़ गई।

यह भी पढ़ें: न पैसे थे, न कोचिंग… अभ्युदय योजना ने बना दिया असिस्टेंट कमांडेंट!

सांबा और पुंछ में भी अलर्ट

शाम करीब 7:15 बजे, सांबा के रामगढ़ सेक्टर में चक बाबराल गांव के ऊपर ड्रोन कुछ मिनट तक मंडराता रहा। वहीं, पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में शुक्रवार शाम 6:35 बजे तैन से टोपा इलाके में भी ड्रोन की गतिविधि दर्ज की गई थी।

हथियारों की खेप बरामद

शुक्रवार रात को सांबा के घगवाल क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पलोरा गांव से सुरक्षा बलों ने ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से गिराए गए हथियार बरामद किए।

बरामद सामान में शामिल:

2 पिस्तौल

3 मैगजीन

16 गोलियां

1 ग्रेनेड

सर्च ऑपरेशन जारी

लगातार ड्रोन घुसपैठ के बाद सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं। सीमावर्ती इलाकों में तलाशी अभियान जारी है और हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें: जब गाजा के लिए आवाज उठी, तो बांग्लादेश में हिंदुओं की चीख क्यों अनसुनी रह गई?

Scroll to Top