उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़े शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए अहम सूचना है। विभाग के मानव सम्पदा पोर्टल से संबंधित सर्वर के अनुरक्षण (मेंटेनेंस) का कार्य 9 जनवरी से 12 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। इस दौरान पोर्टल से जुड़ी सभी ऑनलाइन सेवाएं पूरी तरह बाधित रहेंगी।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा मोनिका रानी ने बताया कि सर्वर मेंटेनेंस के चलते इस चार दिवसीय अवधि में मानव सम्पदा पोर्टल पर छुट्टी आवेदन, उपस्थिति, स्थानांतरण, सेवा विवरण अपडेट सहित कोई भी कार्य नहीं हो सकेगा।
यह भी पढ़ें: न पैसे थे, न कोचिंग… अभ्युदय योजना ने बना दिया असिस्टेंट कमांडेंट!
उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी संबंधित अधिकारी, शिक्षक एवं कर्मचारी अपने आवश्यक ऑनलाइन कार्य निर्धारित तिथि से पहले ही पूरे कर लें, ताकि बाद में किसी प्रकार की असुविधा न हो। विभाग की ओर से यह कदम सिस्टम को अधिक सुरक्षित और सुचारु बनाने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: जब गाजा के लिए आवाज उठी, तो बांग्लादेश में हिंदुओं की चीख क्यों अनसुनी रह गई?
मानव सम्पदा पोर्टल उत्तर प्रदेश में शिक्षकों और कर्मचारियों की सेवा से जुड़ी प्रक्रियाओं का प्रमुख डिजिटल माध्यम है, ऐसे में इसके अस्थायी रूप से बंद रहने का असर बड़ी संख्या में यूजर्स पर पड़ेगा।
NIA- उपरोक्त खबर के संदर्भ में कोई सुझाव आप editor@newindiaanalysis.com अथवा व्हाटसप नंबर 9450060095 पर दे सकते हैं। हम आपके सुझाव का स्वागत करते हैं। अपना मोबाइल नंबर जरूर साझा करें। NIA टीम के साथी आप से संपर्क करेंगे।




