KVS NVS Admit Card 2026 का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) और नवोदय विद्यालय समिति (NVS) में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के टियर-1 एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जा सकते हैं। इस साझा भर्ती परीक्षा का आयोजन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: UP Weather Update: बर्फीली हवाओं से कांपा उत्तर प्रदेश, 25 जिलों में शीत लहर, स्कूलों पर बड़ा फैसला
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 15,762 शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक आवेदन किया है, वे एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in, navodaya.gov.in या cbse.gov.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें: Vedanta Group Tragedy: अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश अग्रवाल का न्यूयॉर्क में हार्ट अटैक से निधन
KVS NVS टियर-1 परीक्षा शेड्यूल 2026
CBSE ने पहले ही परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। टियर-1 परीक्षा 10 और 11 जनवरी 2026 को ऑफलाइन (OMR-Based) मोड में आयोजित की जाएगी।
10 जनवरी 2026 (शनिवार)
⏰ सुबह (9:30 AM – 11:30 AM): PRT, जूनियर सचिवालय सहायक (JSA), लैब अटेंडेंट
⏰ दोपहर (2:30 PM – 4:30 PM): मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS)
11 जनवरी 2026 (रविवार)
⏰ सुबह (9:30 AM – 11:30 AM): असिस्टेंट कमिश्नर, प्रिंसिपल, वाइस-प्रिंसिपल, PGT
⏰ दोपहर (2:30 PM – 4:30 PM): TGT, लाइब्रेरियन, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर एवं अन्य पद
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए जरूरी जानकारी
अभ्यर्थियों को लॉगिन करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/जन्म तिथि का उपयोग करना होगा। CBSE ने स्पष्ट किया है कि Application Number से लॉगिन न करें।
KVS NVS Admit Card 2026 डाउनलोड कैसे करें
आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in या navodaya.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर “KVS NVS Tier-1 Admit Card 2026” लिंक पर क्लिक करें।
अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
कैप्चा कोड भरकर सबमिट करें।
स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा, इसे डाउनलोड और प्रिंट कर लें।
परीक्षा केंद्र पर क्या ले जाना अनिवार्य
अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर
एडमिट कार्ड की साफ प्रिंटेड कॉपी
एक वैध मूल फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी)
साथ लेकर जाना अनिवार्य है। परीक्षा केंद्र पर बायोमेट्रिक उपस्थिति ली जाएगी, इसलिए उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग समय से कम से कम 90 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी गई है।
NIA- उपरोक्त खबर के संदर्भ में कोई सुझाव आप editor@newindiaanalysis.com अथवा व्हाटसप नंबर 9450060095 पर दे सकते हैं। हम आपके सुझाव का स्वागत करते हैं। अपना मोबाइल नंबर जरूर साझा करें। NIA टीम के साथी आप से संपर्क करेंगे।




