सर्राफा कमेटी में बड़ा फैसला, मनीष गोयल बने महामंत्री–व्यापारियों में खुशी की लहर

मुरादाबाद, NIA संवाददाता।

सर्राफा व्यापार से जुड़े संगठन को और अधिक मजबूत एवं सक्रिय बनाने की दिशा में सर्राफा कमेटी ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। बुधवार को आयोजित बैठक में सर्राफा कमेटी के महामंत्री पद पर मनीष गोयल (साइबर मैन) को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया।

जानकारी के अनुसार, सर्राफा कमेटी के अध्यक्ष नीरज अग्रवाल द्वारा महामंत्री पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया घोषित की गई थी, जिसकी अंतिम तिथि 5 जनवरी निर्धारित की गई थी। निर्धारित समयावधि के भीतर केवल एक ही नामांकन प्राप्त हुआ, जो मनीष गोयल की ओर से प्रस्तुत किया गया। अन्य कोई नामांकन प्राप्त न होने के कारण नामांकन प्रक्रिया को पूर्ण घोषित किया गया।

यह भी पढ़ें: न पैसे थे, न कोचिंग… अभ्युदय योजना ने बना दिया असिस्टेंट कमांडेंट!

नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात बुधवार को सर्राफा कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें कमेटी के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति में मनीष गोयल के नाम पर चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से मनीष गोयल को महामंत्री पद पर नियुक्त करने का निर्णय लिया। सभी पदाधिकारियों ने तालियों के साथ इस निर्णय का समर्थन किया और नवनियुक्त महामंत्री को शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष नीरज अग्रवाल ने कहा कि सर्राफा व्यापार वर्तमान समय में कई चुनौतियों से गुजर रहा है। ऐसे में संगठन को मजबूत करने, व्यापारियों के हितों की रक्षा करने तथा प्रशासन के समक्ष व्यापार से जुड़ी समस्याओं को मजबूती से रखने के लिए अनुभवी और सक्रिय नेतृत्व की आवश्यकता है। उन्होंने विश्वास जताया कि मनीष गोयल अपने अनुभव, कार्यकुशलता और समर्पण के बल पर संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे और व्यापारियों की आवाज को प्रभावी ढंग से उठाएंगे।

यह भी पढ़ें: भाजपा मुख्यालय में बड़ी मुलाकात! सीएम योगी की नितिन नबीन से शिष्टाचार भेंट, सियासी मायने गहरे

नवनियुक्त महामंत्री मनीष गोयल ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सर्राफा कमेटी द्वारा उन्हें जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका वह पूरी निष्ठा, ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि संगठन के सभी सदस्यों को साथ लेकर चलना उनकी प्राथमिकता होगी तथा सर्राफा व्यापार से जुड़े मुद्दों, समस्याओं और सुझावों पर निरंतर कार्य किया जाएगा। साथ ही व्यापारियों के हित में प्रशासन और संबंधित विभागों से संवाद को मजबूत किया जाएगा।

बैठक में अंकुर गोयल, प्रशांत अग्रवाल, आविष्कार सिंघल, अंशुल अग्रवाल, नवीन रस्तोगी, नितिन अग्रवाल, विकास अग्रवाल, राहुल सिंघल, सचिन अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, राहुल गोयल, राजीव सिंघल, राजीब अग्रवाल उर्फ मल्लू, आयुष गोयल सहित बड़ी संख्या में सर्राफा व्यापारी एवं संगठन के सदस्य उपस्थित रहे।

NIA- उपरोक्‍त खबर के संदर्भ में कोई सुझाव आप editor@newindiaanalysis.com अथवा  व्‍हाटसप नंबर 9450060095  पर दे सकते हैं। हम आपके सुझाव का स्‍वागत करते हैं। अपना मोबाइल नंबर जरूर साझा करें। NIA टीम के साथी आप से संपर्क करेंगे।

Scroll to Top