पटना, NIA संवाददाता।
बिहार के जसीडीह-झाझा मुख्य रेलखंड पर शनिवार देर रात बड़ा रेल हादसा हो गया। लहाबन और सिमुलतला स्टेशन के बीच टेलवा बाजार हॉल्ट के पास सीमेंट लदी एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई, जिससे पटना-हावड़ा मुख्य रेल लाइन पर रेल यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। इस हादसे के कारण 82 ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है।
रेलवे के अनुसार, 14 ट्रेनें रद्द, 64 ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं, जबकि 6 ट्रेनों का परिचालन आंशिक रूप से सीमित किया गया है। रेलवे प्रशासन ने बताया कि करीब 36 घंटे बाद सोमवार सुबह तक परिचालन सामान्य होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका! Top Jobs 2025 में 41,500+ रिक्तियां खुली
बड़ुआ नदी में गिरीं मालगाड़ी की बोगियां
यह हादसा उस वक्त हुआ जब आसनसोल से जसीडीह होते हुए सीतामढ़ी जा रही सीमेंट लदी मालगाड़ी टेलवा बाजार हॉल्ट के पास पुल संख्या 676 पर पहुंची। अचानक मालगाड़ी की 42 बोगियों में से 19 बोगियां बेपटरी हो गईं।
इनमें से 8 बोगियां बड़ुआ नदी में गिर गईं, जबकि 4 बोगियां पुल और नदी के बीच लटकती रह गईं।
हादसे की सूचना मिलते ही आसनसोल रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारी और तकनीकी टीम मौके पर पहुंची। बोगियों को हटाने से पहले उनमें भरी सीमेंट की बोरियों को खाली किया जा रहा है। राहत एवं बहाली कार्य के लिए दो भारी क्रेन और चार जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं।
अप-डाउन दोनों ट्रैक पूरी तरह क्षतिग्रस्त
मालगाड़ी के बेपटरी होने से अप और डाउन दोनों रेलवे ट्रैक गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसी कारण जसीडीह-झाझा रेलखंड पर ट्रेनों का संचालन पूरी तरह ठप हो गया। रेलवे प्रशासन युद्धस्तर पर ट्रैक बहाली का कार्य कर रहा है।
डायवर्ट रूट से चल रहीं ट्रेनें, यात्री परेशान
हादसे के बाद दिल्ली, पटना, हावड़ा और कोलकाता रूट की कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को डायवर्ट रूट से चलाया जा रहा है।
पहले से कोहरे की मार झेल रहीं लंबी दूरी की ट्रेनें अब 2 से 15 घंटे की देरी से चल रही हैं।
पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को गया-धनबाद के रास्ते डायवर्ट किया गया, जो हावड़ा करीब 2 घंटे और पटना जंक्शन 3 घंटे की देरी से पहुंची।
कोलकाता राजधानी, हावड़ा दुरंतो, पूर्वा एक्सप्रेस और हावड़ा मेल सहित कई प्रमुख ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं।
झाझा स्टेशन पर घंटों फंसे दूरंतो एक्सप्रेस के यात्री
शनिवार रात पटना-शालीमार दूरंतो एक्सप्रेस (22214) के यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रेन को झाझा स्टेशन पर करीब साढ़े चार घंटे तक रोका गया। बाद में रेलवे के निर्देश पर ट्रेन को किऊल-भागलपुर रूट से डायवर्ट कर शालीमार भेजा गया।
यह भी पढ़ें: UP Scholarship 2025-26: तकनीकी बाधा के बावजूद छात्र-छात्राओं को अब मिलेगा छात्रवृत्ति का लाभ!
रेलवे की अपील
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर जांच लें। बहाली कार्य पूरा होने तक ट्रेनों के संचालन में बदलाव संभव है।
NIA- उपरोक्त खबर के संदर्भ में कोई सुझाव आप editor@newindiaanalysis.com अथवा व्हाटसप नंबर 9450060095 पर दे सकते हैं। हम आपके सुझाव का स्वागत करते हैं। अपना मोबाइल नंबर जरूर साझा करें। NIA टीम के साथी आप से संपर्क करेंगे।




