मेडिकल छात्रों के हुनर ने लूटी महफिल! TMU में एरिदमिया 2025 का भव्य आगाज, IAS अनुभव सिंह बने मुख्य अतिथि

मुरादाबाद, NIA संवाददाता।

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (TMU) के मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में आयोजित सात दिवसीय स्पोर्ट्स, कल्चरल और टैलेंट फेस्ट ‘एरिदमिया 2025’ का भव्य शुभारंभ हुआ। इस मौके पर मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (MDA) के उपाध्यक्ष एवं आईएएस अधिकारी अनुभव सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

यह भी पढ़ें: शहनाज गिल ने धोखे और संघर्ष पर खोले राज, बोलीं-“धोखा खाकर ही मैच्योर हुई हूं”

कार्यक्रम के दौरान आईएएस अनुभव सिंह ने एरिदमिया 2025 की भव्यता और विविधता की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए कहा कि इस आयोजन ने उन्हें अपने कॉलेज के दिनों की याद दिला दी। उन्होंने मेडिकल छात्रों के साथ अपने छात्र जीवन से जुड़े रोचक अनुभव और किस्से भी साझा किए, जिससे सभागार तालियों से गूंज उठा।

चित्रकला प्रदर्शनी ने खींचा ध्यान

मुख्य अतिथि ने मेडिकल छात्रों द्वारा लगाई गई चित्रकला प्रदर्शनी का विशेष अवलोकन किया और उनकी रचनात्मकता की सराहना की। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ इस तरह के सांस्कृतिक और खेल आयोजनों से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है।

यह भी पढ़ें: UP Scholarship 2025-26: तकनीकी बाधा के बावजूद छात्र-छात्राओं को अब मिलेगा छात्रवृत्ति का लाभ!

दीप प्रज्वलन और मशाल के साथ रंगारंग आगाज

इससे पहले रिद्धि-सिद्धि भवन में रंग-बिरंगी रोशनी के बीच मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन, मशाल प्रज्ज्वलन और गुब्बारे उड़ाकर एरिदमिया 2025 का औपचारिक शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कुलाधिपति श्री सुरेश जैन, डायरेक्टर प्रशासन श्री अभिषेक कपूर, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. एनके सिंह सहित विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी और शिक्षकगण उपस्थित रहे।

छात्रों के लिए मूवी नाइट

एरिदमिया 2025 के पहले दिन रात में मेडिकल छात्रों के लिए ऑडिटोरियम में बॉलीवुड फिल्म ‘दे दना दन’ की विशेष स्क्रीनिंग भी आयोजित की गई, जिसे छात्रों ने खूब एंजॉय किया।

खेल, संस्कृति और टैलेंट का महासंगम

एरिदमिया 2025 के शंखनाद अवसर पर मेडिकल साइंसेज के डीन प्रो. एसके जैन, वाइस प्रिंसिपल प्रो. प्रीथपाल सिंह मटरेजा, फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग के डीन प्रो. आरके द्विवेदी, पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष एवं एरिदमिया 2025 की कन्वीनर प्रो. सीमा अवस्थी समेत इवेंट कोऑर्डिनेटर्स की गरिमामयी उपस्थिति रही।

यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका! Top Jobs 2025 में 41,500+ रिक्तियां खुली

उल्लेखनीय है कि एरिदमिया 2025 के तहत इंडोर और आउटडोर स्पोर्ट्स में क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, खो-खो, कबड्डी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, स्क्वैश, आर्म रेसलिंग, शतरंज, कैरम सहित कई प्रतियोगिताएं होंगी।

वहीं कल्चरल और टैलेंट इवेंट्स में डांस, सिंगिंग, फैशन शो, फोटोग्राफी, मीम मेकिंग, रील मेकिंग, डिबेट, कॉमेडी स्किट, आर्ट एग्जिबिशन और टैलेंट हंट जैसे कार्यक्रमों में भावी डॉक्टर अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें: Rail Fare Hike 2025: भारतीय रेल ने बढ़ाया किराया, जानें नई दरें और प्रभाव

छात्रों के सर्वांगीण विकास की मिसाल

एरिदमिया 2025 न केवल छात्रों की प्रतिभा को मंच प्रदान कर रहा है, बल्कि टीमवर्क, नेतृत्व और आत्मविश्वास को भी नई दिशा दे रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन का मानना है कि ऐसे आयोजन मेडिकल छात्रों के मानसिक और सामाजिक विकास में अहम भूमिका निभाते हैं।

NIA- उपरोक्‍त खबर के संदर्भ में कोई सुझाव आप editor@newindiaanalysis.com अथवा  व्‍हाटसप नंबर 9450060095  पर दे सकते हैं। हम आपके सुझाव का स्‍वागत करते हैं। अपना मोबाइल नंबर जरूर साझा करें। NIA टीम के साथी आप से संपर्क करेंगे।

Scroll to Top