शहनाज गिल ने धोखे और संघर्ष पर खोले राज, बोलीं-“धोखा खाकर ही मैच्योर हुई हूं”

मुंबई, NIA संवाददाता।

पंजाब से लेकर बॉलीवुड तक अपनी अलग पहचान बना चुकीं अभिनेत्री शहनाज गिल आज लाखों दिलों की धड़कन हैं। अपनी मेहनत, टैलेंट और डेडिकेशन के दम पर इंडस्ट्री में खास मुकाम हासिल करने वाली शहनाज ने हाल ही में अपने संघर्ष भरे दौर को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि करियर की शुरुआत में उन्हें कई बार धोखा मिला, जिसने उन्हें अंदर से मजबूत और मैच्योर बना दिया।

धोखे ने सिखाया जिंदगी का सबसे बड़ा सबक

जूम पर आयोजित एक फैन क्लब सेशन के दौरान एक फैन ने शहनाज से पूछा कि वह उन लोगों से कैसे डील करती हैं, जो करीबी होकर धोखा दे जाते हैं। इस सवाल पर शहनाज ने बेहद ईमानदारी से जवाब देते हुए कहा, “आपको अपने इमोशन्स हर किसी के सामने नहीं रखने चाहिए। स्ट्रॉन्ग रहो और अपने आंसुओं को अपने काम पर खर्च करो। मैं धोखे खाकर ही मैच्योर हुई हूं।” शहनाज ने कहा कि उन्होंने अपने स्ट्रगल के दिनों में बहुत कुछ गलत होते देखा है, लेकिन वही अनुभव उन्हें आगे बढ़ने की ताकत देते हैं।

“स्ट्रगल के बाद ही ग्रोथ आती है”

शहनाज गिल ने आगे कहा कि जिंदगी में संघर्ष बेहद जरूरी है। उनके शब्दों में, “आपको लाइफ में स्ट्रगल देखना चाहिए। जब आप संघर्ष के बाद ग्रो करते हो, तो चीजें अपने आप बेहतर होने लगती हैं।” उन्होंने माना कि शुरुआती दिनों में उन्होंने कई मुश्किल हालातों का सामना किया, लेकिन उन्हीं अनुभवों ने उन्हें आज का शहनाज बनाया।

यह भी पढ़ें: IND W vs SL W Pitch Report, 3rd T20I: ग्रीनफील्ड स्टेडियम में आज तीसरा टी20, जानें पिच का हाल और मैच से जुड़ी अहम बातें

“पहले लोग मुझे बेवकूफ समझते थे”

शहनाज ने अपनी पर्सनैलिटी को लेकर भी खुलासा किया। उन्होंने कहा, “शुरू में जब मैं फनी और बबली रहती थी, तो लोग मुझे बेवकूफ समझते थे। लेकिन जब लाइफ की सच्चाई सामने आती है और लोग धोखा देते हैं, तब आप स्ट्रॉन्ग, इंडिपेंडेंट और मैच्योर बनते हो।” उनका मानना है कि कठिन अनुभव इंसान को जिंदगी की असली समझ देते हैं।

“अपना वीक साइड मत दिखाओ, लोग फायदा उठाते हैं”

शहनाज गिल ने फैंस को एक सख्त लेकिन जरूरी सलाह भी दी। उन्होंने कहा, “कभी अपना वीक साइड लोगों को मत दिखाओ। लोग उसका फायदा उठाते हैं। सब राक्षस हैं यहां। बस स्ट्रॉन्ग बनो और दूसरों को इंस्पायर करो।” हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अपने बेहद करीबी लोगों के साथ भावनाएं साझा करना गलत नहीं है।

यह भी पढ़ें: यूपी में आज का मौसम: प्रदेश में घना कोहरा, कड़ाके की ठंड, कई जिलों में शीत दिवस की स्थिति

बिग बॉस के बाद स्टारडम पर क्या बोलीं शहनाज?

स्टारडम को लेकर बात करते हुए शहनाज गिल ने बिग बॉस को सिर्फ एक प्लेटफॉर्म बताया। उन्होंने कहा,“बिग बॉस के बाद आप फेमस जरूर हो जाते हो, नाम और पैसे भी मिलते हैं, लेकिन स्टार नहीं बनते। उसके बाद आपको खुद पर काम करना होता है।” उन्होंने साफ कहा कि अगर कोई सिर्फ बिग बॉस की सफलता में ही अटक गया, तो आगे नहीं बढ़ पाएगा।

NIA- उपरोक्‍त खबर के संदर्भ में कोई सुझाव आप editor@newindiaanalysis.com अथवा  व्‍हाटसप नंबर 9450060095  पर दे सकते हैं। हम आपके सुझाव का स्‍वागत करते हैं। अपना मोबाइल नंबर जरूर साझा करें। NIA टीम के साथी आप से संपर्क करेंगे।

Scroll to Top