टोरंटो/नई दिल्ली, NIA संवाददाता।
कनाडा के टोरंटो शहर में यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो स्कारबोरो (UTSC) परिसर के पास हुई गोलीबारी में 20 वर्षीय भारतीय छात्र शिवांक अवस्थी की मौत हो गई। शिवांक भारत से कनाडा जाकर पीएचडी कर रहे थे। यह घटना टोरंटो में भारतीय नागरिकों से जुड़ी हालिया हिंसक वारदातों की कड़ी में एक और गंभीर मामला बनकर सामने आई है। पुलिस के अनुसार, यह वारदात मंगलवार को हाइलैंड क्रीक ट्रेल और ओल्ड किंग्स्टन रोड इलाके में हुई। गोली लगने के बाद शिवांक को गंभीर हालत में पाया गया और मौके पर ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। हमलावर पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गए।
यह भी पढ़ें: यूपी में आज का मौसम: प्रदेश में घना कोहरा, कड़ाके की ठंड, कई जिलों में शीत दिवस की स्थिति
भारतीय दूतावास ने जताया शोक
टोरंटो स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जारी बयान में कहा, “यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो स्कारबोरो परिसर के पास हुई गोलीबारी की घटना में युवा भारतीय डॉक्टोरल छात्र श्री शिवांक अवस्थी की दुखद मृत्यु से हमें गहरा आघात पहुंचा है। इस कठिन समय में वाणिज्य दूतावास शोकाकुल परिवार के संपर्क में है और स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय में हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।

आरोपी की तलाश में पुलिस, 41वीं हत्या
टोरंटो पुलिस इस मामले में टोरंटो निवासी अब्दुल गफूरी की तलाश कर रही है। घटना के बाद सुरक्षा कारणों से UTSC परिसर को कुछ समय के लिए लॉकडाउन भी किया गया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, शिवांक अवस्थी की हत्या इस वर्ष टोरंटो में दर्ज की गई 41वीं हत्या है, जो शहर में बढ़ती हिंसा को लेकर चिंता बढ़ा रही है।
यह भी पढ़ें: Maharashtra Politics: ठाकरे बंधु फिर साथ, महानगर पालिका चुनावों से बदलेगा सियासी गणित?
छात्रों में डर और आक्रोश
घटना के बाद यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो स्कारबोरो के छात्रों में भय और गुस्से का माहौल है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर कई छात्रों ने लिखा कि शिवांक को दिनदहाड़े परिसर के भीतर स्थित घाटी क्षेत्र में गोली मारी गई, जो छात्रों द्वारा रोज़ाना इस्तेमाल किया जाता है। छात्रों का कहना है कि वे पहले भी विश्वविद्यालय प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन ठोस कदम नहीं उठाए गए। कई छात्रों ने चिंता जताई है कि सीमित जानकारी और संदिग्धों के बारे में स्पष्ट विवरण न होने के कारण अब वे देर शाम की कक्षाओं और परीक्षाओं में शामिल होने से डर रहे हैं।
कौन थे शिवांक अवस्थी?
शिवांक अवस्थी न केवल एक मेधावी शोध छात्र थे, बल्कि वे UTSC की चीयरलीडिंग टीम के भी सक्रिय सदस्य थे। टीम ने इंस्टाग्राम पर भावुक श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “हम अपने प्रिय साथी शिवांक अवस्थी के अचानक चले जाने से स्तब्ध और बेहद दुखी हैं। वह अभ्यास के दौरान हमेशा सबका हौसला बढ़ाते थे और सभी के चेहरे पर मुस्कान ले आते थे। वह हमेशा हमारे UTSC चीयर परिवार का हिस्सा रहेंगे।”
भारतीय समुदाय में बढ़ती चिंता
यह घटना ऐसे समय सामने आई है जब हाल ही में टोरंटो में भारतीय मूल की 30 वर्षीय महिला हिमांशी खुराना की भी हत्या कर दी गई थी। लगातार हो रही इन घटनाओं ने कनाडा में रह रहे भारतीय छात्रों और प्रवासी समुदाय की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
NIA- उपरोक्त खबर के संदर्भ में कोई सुझाव आप editor@newindiaanalysis.com अथवा व्हाटसप नंबर 9450060095 पर दे सकते हैं। हम आपके सुझाव का स्वागत करते हैं। अपना मोबाइल नंबर जरूर साझा करें। NIA टीम के साथी आप से संपर्क करेंगे।




