Lucknow Traffic Advisory: पीएम मोदी आज लखनऊ में, इन रास्‍तों से ना जाएं, किसान पथ–छंदोईया मार्ग रहेगा बंद

लखनऊ, NIA संवाददाता।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण कार्यक्रम के चलते यातायात व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ पहुंचकर राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण करेंगे। इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने किसान पथ से छंदोईया की ओर जाने वाले मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी है।

यह भी पढ़ें: UP Weather: अगले 48 घंटे भारी, कोहरा और शीतलहर से बढ़ेगी ठंड

यह प्रतिबंध 24 दिसंबर की रात 12 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान शहर के कई प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है ताकि वीआईपी मूवमेंट और आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

किसान पथ से छंदोईया की ओर आज नहीं जा सकेंगे वाहन

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, छंदोईया बाईपास तिराहा से कार्यक्रम स्थल (भिठौली तिराहा) की ओर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। इस रूट के वाहन अंधे की चौकी तिराहा, बाजनगर किसान पथ अंडरपास, किसान पथ या दुबग्गा तिराहा होते हुए वैकल्पिक मार्ग से जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Christmas Quotes in Hindi 2025: ऐसे विशेज जो दिल तक उतर जाएं

तिकोनिया तिराहा से दुबग्गा तिराहा या छंदोईया बाईपास की ओर भारी और कॉमर्शियल वाहन नहीं जाएंगे। ये वाहन नहर तिराहा (मोहन रोड), खुशहालगंज बाजार होते हुए खुशहालगंज किसान पथ अंडरपास से किसान पथ की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।

मलिहाबाद और मुंजासा रूट पर भी प्रतिबंध

मलिहाबाद चौराहा से बाजनगर किसान पथ या छंदोईया की ओर यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इस रूट के वाहन जीरो पॉइंट (मोहन रोड) होकर अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे।
इसी तरह मुंजासा तिराहा से बाजनगर किसान पथ और छंदोईया की ओर जाने वाले वाहनों को भी जीरो पॉइंट मोहन रोड की ओर मोड़ा जाएगा।

इसके अलावा बाजनगर किसान पथ अंडरपास से छंदोईया बाईपास तिराहा की ओर भारी, बड़े और कॉमर्शियल वाहनों पर पूरी तरह रोक रहेगी।

पुराने शहर में भी बदले रूट

नया पक्कापुल तिराहा और कुड़ियाघाट तिराहा से कार्यक्रम स्थल या घैला तिराहा की ओर बड़े, कॉमर्शियल और सामान्य वाहन नहीं जा सकेंगे। ये वाहन रूमी गेट, कोनेश्वर चौराहा, बालागंज चौराहा और दुबग्गा तिराहा होकर वैकल्पिक मार्ग से जाएंगे।

दुबग्गा तिराहे से कोई भी वाहन छंदोईया या सीतापुर बाईपास की ओर नहीं जाएगा। वाहन तिकोनिया तिराहा होते हुए अपने गंतव्य की ओर बढ़ सकेंगे।
वहीं नहर पुल तिराहे से बुद्धेश्वर की ओर भी किसी प्रकार का यातायात नहीं जाएगा। वाहन जीरो पॉइंट या किसान पथ से डायवर्ट किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें:  Maharashtra Politics: ठाकरे बंधु फिर साथ, महानगर पालिका चुनावों से बदलेगा सियासी गणित?

बाहरी जिलों से आने-जाने वाले भारी वाहनों के लिए डायवर्जन

लखनऊ से गुजरने वाले भारी और कॉमर्शियल वाहनों के लिए शहर से बाहर ही रूट बदले गए हैं:

  • कानपुर से पूर्वांचल जाने वाले वाहन: कानपुर–फतेहपुर–लालगंज–बछरांवा–हैदरगढ़ होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जाएंगे।

  • उन्नाव से पूर्वांचल की ओर: दही चौकी–पुरवा–मौरावां–बछरांवा–हैदरगढ़ होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे।

  • सीतापुर से गोंडा/बस्ती की ओर: चाहलारी–बहराइच होते हुए गोंडा या बलरामपुर।

  • हरदोई से पूर्वांचल जाने वाले वाहन: बघौली–बांगरमऊ–उन्नाव (ललऊखेड़ा) होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे।

  • सुल्तानपुर और रायबरेली रोड से आने-जाने वाले वाहन: हैदरगढ़ के रास्ते पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से डायवर्ट।

आपात स्थिति में यहां करें संपर्क

यातायात संबंधी किसी भी आपात स्थिति या जानकारी के लिए लोग ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क कर सकते हैं।

प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे घर से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर देखें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

NIA- उपरोक्‍त खबर के संदर्भ में कोई सुझाव आप editor@newindiaanalysis.com अथवा  व्‍हाटसप नंबर 9450060095  पर दे सकते हैं। हम आपके सुझाव का स्‍वागत करते हैं। अपना मोबाइल नंबर जरूर साझा करें। NIA टीम के साथी आप से संपर्क करेंगे।

Scroll to Top