उत्तर प्रदेश में ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। मंगलवार को प्रदेश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ी, जबकि तराई इलाकों में दोपहर तक धूप नहीं निकल सकी। बुधवार सुबह भी कई जिलों में कोहरे और धुंध के साथ दिन की शुरुआत हुई।
यह भी पढ़ें: एशेज हार के बाद इंग्लैंड टीम का ‘शराब कांड’ उजागर, खिलाड़ियों के वायरल वीडियो से मचा हड़कंप
मौसम विभाग ने बुधवार के लिए तराई क्षेत्र के 18 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही 20 जिलों में शीत दिवस यानी दिन के तापमान में भारी गिरावट की चेतावनी दी गई है।
यह भी पढ़ें: अब कैमरे से होगी एंट्री! NEET-JEE 2026 में फेस रिकग्निशन लागू
कई जिलों में दृश्यता शून्य के करीब
घने कोहरे के कारण मंगलवार सुबह प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, गोरखपुर, आगरा, बरेली, सहारनपुर और गाजियाबाद में दृश्यता शून्य तक पहुंच गई। वहीं अमेठी और फर्रुखाबाद में दृश्यता मात्र 20 मीटर, बलिया और सोनभद्र में 40 मीटर, जबकि लखनऊ और अयोध्या में 50 मीटर दर्ज की गई। कोहरे के चलते सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित रहा।
यह भी पढ़ें: भारत से दूरी खत्म करने की कोशिश? यूनुस सरकार का बड़ा बयान, व्यापार को राजनीति से रखा अलग
इन जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और आसपास के इलाकों में अत्यधिक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
20 जिलों में शीत दिवस की चेतावनी
प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर समेत कई जिलों में शीत दिवस रहने के आसार हैं।
पछुआ हवाओं से और बढ़ेगी गलन
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार से पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो जाएगा। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के कारण प्रदेश में गलन भरी पछुआ हवाएं चलेंगी। इसके चलते आने वाले दो दिनों में रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है, हालांकि दिन के तापमान में बड़े बदलाव के संकेत नहीं हैं। अगले दो दिनों में कोहरे के घनत्व में भी धीरे-धीरे कमी आने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: एशेज हार के बाद इंग्लैंड टीम का ‘शराब कांड’ उजागर, खिलाड़ियों के वायरल वीडियो से मचा हड़कंप
राजधानी लखनऊ में सर्द होंगी रातें
राजधानी लखनऊ में मंगलवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जहां दृश्यता 50 मीटर तक सिमट गई। दोपहर में धूप निकलने से कुछ राहत मिली। मंगलवार को अधिकतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
ठंड के चलते स्कूलों के समय में बदलाव
घने कोहरे और बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों की समय-सारिणी में बदलाव किया है।
जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार राजधानी में सभी बोर्ड के प्री-प्राइमरी और नर्सरी कक्षाएं 27 दिसंबर तक बंद रहेंगी।
वहीं कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल अब सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगे। यह आदेश बुधवार से अगले निर्देश तक लागू रहेगा।
प्रशासन ने सभी स्कूलों को आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। उल्लंघन की स्थिति में संबंधित विद्यालयों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
NIA- उपरोक्त खबर के संदर्भ में कोई सुझाव आप editor@newindiaanalysis.com अथवा व्हाटसप नंबर 9450060095 पर दे सकते हैं। हम आपके सुझाव का स्वागत करते हैं। अपना मोबाइल नंबर जरूर साझा करें। NIA टीम के साथी आप से संपर्क करेंगे।




