एशेज हार के बाद इंग्लैंड टीम का ‘शराब कांड’ उजागर, खिलाड़ियों के वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

स्‍पोर्टस डेस्‍क, NIA संवाददाता।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एशेज सीरीज खेलने गई इंग्लैंड क्रिकेट टीम की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। शुरुआती तीन टेस्ट मैच हारकर इंग्लैंड सीरीज पहले ही गंवा चुका है, वहीं अब शराब पार्टी विवाद ने टीम की छवि को झटका दिया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज बेन डकेट और युवा ऑलराउंडर जैकब बेथेल कथित तौर पर नशे की हालत में नजर आ रहे हैं। एक वीडियो में बेन डकेट होटल का रास्ता भूलते दिखे, जबकि जैकब बेथेल को वेपिंग करते और नाइटक्लब में डांस करते देखा गया है।

यह भी पढ़ें: अब हाइड्रोजन से चलेगी यूपी की रफ्तार! योगी सरकार का बड़ा फैसला, IIT कानपुर और BHU में खुलेंगे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस

https://x.com/Shanks63331148/status/2003453649234858101?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E2003453649234858101%7Ctwgr%5Eefb07bef586822362997fbcf4889d027b3050e8f%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fcricket%2Fviral-videos-appear-to-show-england-cricket-team-players-drunk-in-australia-amid-ashes-nightmare-201766535260918.html

मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए इंग्लैंड मेन्स टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने कहा कि नूसा में टीम ब्रेक के दौरान हुई घटनाओं की आंतरिक जांच की जाएगी। उन्होंने साफ किया कि सीमित मात्रा में शराब पर आपत्ति नहीं है, लेकिन अनुशासनहीन व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ECB ने भी बयान जारी कर कहा है कि बोर्ड सोशल मीडिया पर सामने आए कंटेंट से अवगत है और यदि खिलाड़ियों का व्यवहार तय मानकों से नीचे पाया गया तो कार्रवाई तय है।

खराब प्रदर्शन, सीरीज में करारी हार और अब विवाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए यह दौरा किसी बुरे सपने से कम नहीं।

NIA- उपरोक्‍त खबर के संदर्भ में कोई सुझाव आप editor@newindiaanalysis.com अथवा  व्‍हाटसप नंबर 9450060095  पर दे सकते हैं। हम आपके सुझाव का स्‍वागत करते हैं। अपना मोबाइल नंबर जरूर साझा करें। NIA टीम के साथी आप से संपर्क करेंगे।

Scroll to Top