राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र अंतर्गत एलडीए कॉलोनी सेक्टर-एच में बुधवार शाम एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार सड़क किनारे बनी झोपड़ी में घुस गई। हादसे में झोपड़ी के बाहर आग ताप रहे तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा बुधवार शाम करीब 6:30 बजे एलडीए कॉलोनी सेक्टर-एच स्थित एक निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स के पास हुआ। यहां छत्तीसगढ़ से आए मजदूर झुग्गियां बनाकर रह रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धर्मेंद्र की दुकान के पास तीन मजदूर आग ताप रहे थे, तभी तेज रफ्तार आई-20 कार ने उन्हें टक्कर मारते हुए दुकान और झोपड़ी में घुस गई।

हादसे के बाद कार सवार युवक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गए। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निजी वाहनों और एंबुलेंस के जरिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया गया।
सूचना मिलने पर आशियाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार, कार एलडीए कॉलोनी सेक्टर-एफ निवासी सुनील कश्यप के नाम पर पंजीकृत है। फरार चालक की तलाश की जा रही है।
हादसे में घायल मजदूरों की पहचान राधेश्याम साहू (35), दिलीप कुमार निर्वांकर (35) और जयपाल उर्फ दोकलू के रूप में हुई है। इनमें से जयपाल की हालत गंभीर होने पर उसे लोकबंधु अस्पताल से ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है, जबकि अन्य दो मजदूरों का इलाज जारी है।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
NIA- उपरोक्त खबर के संदर्भ में कोई सुझाव आप editor@newindiaanalysis.com अथवा व्हाटसप नंबर 9450060095 पर दे सकते हैं। हम आपके सुझाव का स्वागत करते हैं। अपना मोबाइल नंबर जरूर साझा करें। NIA टीम के साथी आप से संपर्क करेंगे।




