लखनऊ स्मार्ट सिटी के जीएम और LDA के सेवानिवृत्त चीफ इंजीनियर अजय कुमार सिंह का गुरुवार को अचानक हार्ट अटैक से निधन हो गया। घटना से न केवल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट टीम में शोक की लहर दौड़ गई, बल्कि प्रशासनिक महकमे में भी गहरी संवेदना व्यक्त की जा रही है।
यह भी पढ़ें: यूपी BJP ने जारी की 14 नए जिलाध्यक्षों की सूची, जातीय संतुलन पर फोकस
प्रेजेंटेशन के दौरान बिगड़ी तबीयत
सूत्रों के अनुसार, गुरुवार दोपहर अजय कुमार सिंह अपने ऑफिस में मौजूद थे। वहां वे IAS अधिकारियों को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यों, प्रगति और तकनीकी पहलुओं के बारे में प्रशिक्षण व प्रस्तुति दे रहे थे। इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। बताया जाता है कि वे कुर्सी पर बैठे-बैठे ही झुक गए, जिसके बाद अफसरों में हड़कंप मच गया।

तुरंत मौजूद टीम ने उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद बताया कि उन्हें गंभीर हृदयाघात (हार्ट अटैक) आया था। कुछ देर तक उपचार चलाने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सेवानिवृत्ति के बाद भी सक्रिय भूमिका में थे GM
अजय कुमार सिंह LDA में चीफ इंजीनियर के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। सेवानिवृत्ति के बाद उनकी तकनीकी दक्षता और स्मार्ट प्रोजेक्ट्स में अनुभव को देखते हुए उन्हें लखनऊ स्मार्ट सिटी लिमिटेड का जनरल मैनेजर (GM) बनाया गया था। पिछले कुछ वर्षों में स्मार्ट पार्किंग, स्मार्ट रोड, CCTV इंटीग्रेशन, इंटेलिजेंट ट्रैफिक सिस्टम जैसे कार्यों में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
यह भी पढ़ें: 100 करोड़ की संपत्ति वाला सीओ सस्पेंड, ऋषिकांत शुक्ला पर विजिलेंस जांच
प्रशासनिक हलकों में शोक
अचानक हुई इस घटना से पूरे प्रशासनिक तंत्र में शोक है। स्मार्ट सिटी के कई अधिकारियों ने बताया कि अजय कुमार सिंह कामकाज को लेकर बेहद अनुशासनप्रिय और सक्रिय थे। वे रोजाना फील्ड विजिट करते और प्रोजेक्ट की एक-एक प्रगति बिंदु को समझते थे। प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि उनकी जगह भरना आसान नहीं होगा, क्योंकि वे तकनीकी क्षमता के साथ-साथ टीम को मजबूत दिशा देने वाले अधिकारी भी थे।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी के विजन से पूर्वांचल का औद्योगिक इंजन बना गीडा, 6139 करोड़ के निवेश प्रस्ताव पर मुहर
परिवार और सहकर्मियों में मातम
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल था। सहकर्मियों का कहना है कि कुछ दिनों से वे सामान्य रूप से ऑफिस आ रहे थे और किसी तरह की गंभीर बीमारी की जानकारी नहीं थी। अचानक हुए हार्ट अटैक ने सभी को स्तब्ध कर दिया।
NIA- उपरोक्त खबर के संदर्भ में कोई सुझाव आप newindiaanalysis@gmail.com पर दे सकते हैं। हम आपके सुझाव का स्वागत करते हैं। अपना मोबाइल नंबर जरूर साझा करें। NIA टीम के साथी आप से संपर्क करेंगे।




