राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयन्त चौधरी ने कहा कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि नौजवान अब जाति-पांति से ऊपर उठकर विकास चाहता है।
गुरुवार को जयन्त चौधरी ने अमहट घाट स्थित लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उसके बाद सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत की। बारिश और बूंदाबांदी के चलते वाल्टरगंज के देशराज नारंग इंटर कॉलेज में प्रस्तावित रैली स्थगित करनी पड़ी। बाद में वे श्रीपालपुर गांव पहुंचे और किसानों एवं ग्राम प्रधानों से मुलाकात की।
यह भी पढ़ें: भाजपा का चुनावी दूल्हा: अखिलेश यादव का नीतीश पर तंज कहा, कुर्सी की बारात जाएगी किसी और के घर!
जयन्त चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार किसान हितों के प्रति पूरी तरह समर्पित है। यूपी सरकार ने गन्ने का मूल्य ₹30 प्रति क्विंटल बढ़ाकर किसानों को बड़ी राहत दी है। उन्होंने कहा कि युवाओं को उद्यमिता विकास के माध्यम से रोजगार से जोड़ा जा रहा है।
वाल्टरगंज चीनी मिल पर बोले जयन्त चौधरी
मंत्री जयन्त चौधरी ने कहा कि वाल्टरगंज चीनी मिल निजी क्षेत्र की है, जिस पर काफी कर्ज है। किसानों और श्रमिकों को कुछ धनराशि दी गई है। किसानों ने ज्ञापन दिया है — “हम विचार करेंगे कि इस मिल को फिर से कैसे चलाया जा सकता है।
किसानों से संवाद
उन्होंने वाल्टरगंज और श्रीपालपुर के किसानों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं और निस्तारण का भरोसा दिया। श्रीपालपुर गांव में उन्होंने देशराज नारंग इंटर कॉलेज में ओपन जिम बनाने की घोषणा की।
यह भी पढ़ें: नवनिर्मित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचना अब होगा और आसान
बिहार चुनाव पर बयान
आज का नौजवान जात-पात में नहीं, बल्कि विकास में विश्वास रखता है। एनडीए एकजुट है और बिहार में फिर सरकार बनाएगा,” — जयन्त चौधरी ने कहा।
स्वागत एवं शामिल नेता
कार्यक्रम में रालोद के राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी, प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय, राष्ट्रीय महासचिव अनिल दूबे, कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, सांसद चन्दन सिंह चौहान सहित कई नेता मौजूद रहे।
सर्किट हाउस में जयन्त चौधरी का ऐश्वर्य राज सिंह ने स्वागत किया और गन्ना किसानों के बकाया भुगतान व वाल्टरगंज मिल को चलवाने का आग्रह किया। श्रीपालपुर गांव में क्षेत्रीय अध्यक्ष विवेक चौधरी के नेतृत्व में अनेक ग्राम प्रधानों एवं ग्रामीणों ने राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की।
यह भी पढ़ें: भारत सरकार से यहां करें शिकायत और पाएं समस्या का समाधान !
बूंदाबांदी और बारिश के बावजूद रालोद जिलाध्यक्ष सर्वेश वर्मा, ऐश्वर्य राज सिंह, अरूणेन्द्र पटेल, महिपाल पटेल, अभय पटेल, अशोक सिंह, राधेश्याम चौधरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।




