समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गुरुवार को तीर चलाया और सीधा कहा कि नीतीश अब भाजपा के चुनावी दूल्हा बन चुके हैं, लेकिन शादी किसी और से होगी!
गाजीपुर पहुंचे अखिलेश यादव ने मीडिया के सामने कहा,“नीतीश कुमार निश्चित रूप से भाजपा के चुनावी दूल्हा हैं, पर मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए नहीं। ये बारात सिर्फ वोट बटोरने के लिए निकाली गई है।
यह भी पढ़ें: UP: गन्ना मूल्य ₹30 बढ़ा, किसानों को मिलेगा बड़ा फायदा-योगी सरकार
सपा अध्यक्ष ने नीतीश और भाजपा की जोड़ी पर करारा वार करते हुए कहा,“भाजपा सिर्फ नीतीश कुमार का इस्तेमाल कर रही है। पहले ‘INDIA गठबंधन’ उन्हें प्रधानमंत्री का चेहरा बना रहा था, अब भाजपा ने उन्हें विधानसभा चुनाव के लिए मुखौटा बना दिया है।”
अखिलेश बोले,“बिहार के लोग अब जाग चुके हैं। सब समझ रहे हैं कि नीतीश कुमार को केवल चुनावी मकसद से लाया गया है। भाजपा चुनाव के बाद उन्हें मुख्यमंत्री नहीं रहने देगी, जैसे महाराष्ट्र में हुआ, वैसे ही बिहार में भी होगा।
यह भी पढ़ें:भारत सरकार से यहां करें शिकायत और पाएं समस्या का समाधान !
राजनीतिक हलकों में अखिलेश का यह बयान उस वक्त आया है जब बिहार में दो चरणों में विधानसभा चुनाव 6 और 11 नवंबर को होने वाले हैं और नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। सपा प्रमुख के इस बयान ने चुनावी माहौल में गर्मी बढ़ा दी है। अब देखना यह है कि “भाजपा के दूल्हे” के रूप में तंज झेल रहे नीतीश कुमार क्या जवाबी हमला बोलते हैं या फिर सियासी चुप्पी साधते हैं।
यह भी पढ़ें: मिल पर इनकम टैक्स का छापा: 60–70 गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे अधिकारी, पीएसी तैनात




