लखनऊ : परिवहन आयुक्त कार्यालय के मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन का चुनाव मंगलवार को विधिपूर्वक हुआ जिसमें प्रधान सहायक पीयूष श्रीवास्तव को अध्यक्ष, श्रीमती ममता को उपाध्यक्ष, अशोक कुमार को महामंत्री, लेखाकार रंजीत सिंह को संयुक्त मंत्री, भूपेंद्र सिंह को संप्रेक्षक, कनिष्ठ सहायक तरुण सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया। इस दौरान नव नियुक्त पदाधिकारी ने कहा कि उन्हें जो भी दायित्व दिया गया है। उसकी इमानदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे।