आज मुरादाबाद के कलेक्ट्रेट परिसर में सैकड़ों शिक्षक TET (Teacher Eligibility Test) परीक्षा के दोबारा करवाए जाने के फैसले के विरोध में धरना-प्रदर्शन करते हुए जमा हुए।
यह भी पढ़ें : अब नहीं चलेगा आधार कार्ड तो एप बनेगा पहचान
शिक्षकों का कहना है कि वे वर्षों पहले पास की गई परीक्षा को लेकर अपना करियर बना चुके हैं और सुप्रीम कोर्ट का ताज़ा फैसला उन्हें नई समस्याओं में धकेल रहा है। कई शिक्षक जल्द ही रिटायर होने वाले हैं, जबकि अन्य अपने निजी और सरकारी कामकाज में व्यस्त हैं। ऐसे में दोबारा परीक्षा देना उनके लिए असंभव है।
यह भी पढ़ें : IRCTC : अब जनरल टिकट की बुकिंग में आधार हो गया अनिवार्य
धरने में शामिल शिक्षकों ने चेतावनी दी कि यह लड़ाई अब सड़क से लेकर संसद तक जारी रहेगी। उनका स्पष्ट कहना है कि सरकार को उनकी पीड़ा को समझते हुए दोबारा परीक्षा करवाने के फ़ैसले को वापस लेना चाहिए।
सिविल लाइंस इलाके में हुए इस विरोध प्रदर्शन में भारी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे और उन्होंने अपने हक की लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया।
यह भी पढ़ें : रालोद महिला सम्मेलन से पंचायत चुनाव का आगाज करेगी