बिहार से सटे पूर्वांचल के सात जिलों में लम्पी स्किन डिज़ीज़ (एलएसडी) के संक्रमण को रोकने के लिए सीमा पर लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। इसका मकसद है कि संक्रमित पशु सीमा पार कर यूपी में न आ पाएं।
राज्य के 11 जिले चंदौली, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, मऊ, संतकबीर नगर और महाराजगंज प्रभावित हैं। अब तक 9353 गोवंश संक्रमित मिले हैं। इनमें से 6769 पशु स्वस्थ हो चुके, जबकि 2584 का इलाज जारी है। पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह ने मंगलवार को बताया कि प्रदेश में 61.20 लाख डोज गोटपॉक्स वैक्सीन उपलब्ध है, जिसे एलएसडी नियंत्रण में उपयोग किया जा रहा है। आईवीआरआई द्वारा विकसित “लम्पी प्रोवैक” वैक्सीन की 60,000 खुराक बैंगलुरु से मंगाई गई हैं। गोरखपुर और आसपास के जिलों में युद्ध स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। अब तक 1447 ग्रामों में बेल्ट वैक्सीनेशन और 2558 ग्रामों में रिंग वैक्सीनेशन पूरा किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें : रालोद महिला सम्मेलन से पंचायत चुनाव का आगाज करेगी
इसके अलावा
बिहार सीमा से लगे जिलों की सीमा पर 10 किमी बेल्ट बनाकर सभी गोवंशों का टीकाकरण किया जा रहा है।
देवरिया और कुशीनगर में विशेष पशु-चिकित्सक टीम भेजी गई है।
प्रत्येक प्रभावित जिले में संयुक्त निदेशक स्तर के अधिकारी तैनात किए गए हैं।
एलएसडी निगरानी सेल राज्य व जिलास्तर पर गठित किए गए हैं।
किसी भी जानकारी या शिकायत के लिए टोलफ्री नम्बर 18001805141 और उपचार/टीकाकरण के लिए मोबाइल वेटेरिनरी वाहन 1962 पर कॉल किया जा सकता है।