UP : हत्या करने आये सुपारी किलर को बस्ती पुलिस ने छोड़ा

लखनऊ : बस्ती जिले के हर्रैया में किलर कॉन्ट्रेक्टर को ग्रामीणों ने परसौड़ा गांव के सिवान में उस समय पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था जब यह गाँव के राम सूरत वर्मा की हत्या के सुपारी लिए साथियों के साथ गन्ने के खेत मे छिपकर उसके चरी काटने आने की प्रतीक्षा कर रहा था।इसने पूँछताक्ष में स्वीकार किया था कि वह अपने ममेरे भाई अनिल वर्मा व चचेरे भाई संजय के साथ राम सूरत की हत्या करने के इरादे से चरी के खेत मे पहुंचे थे।आने जाने वालों पर नजर रखने के लिए अभिषेक वर्मा जब बाहर निकला तो ग्रामीणों ने उसे धर लिया।जमकर हुई धुनाई के बाद जब बदमाश के मंसूबे के बारे पता चला तो लोग दंग रह गए।लोगो ने आरोपी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया।राम सूरत ने इस बारे में पुलिस अधीक्षक से मिलकर पूरे प्रकरण में शामिल लोगों के खुलासे की मांग की है।मगर हर्रैया पुलिस ने मामला सन्दिग्ध मानकर पकड़े गए अभिषेक वर्मा को ही 151 में चालान कर छोड़ दिया।आरोपियों की कार थाने में ही खड़ी है जबकि दो अन्य फरार है।

Scroll to Top