गाजियाबाद सचल दल यूनिट-10 में तैनात राज्य कर अधिकारी रेनू पांडेय को निलंबित कर दिया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने घूस के रूप में 3.5 लाख रुपये लिए। इस संबंध में फोन कॉल की ऑडियो व वीडियो रिकॉर्डिंग भी बतौर साक्ष्य दी गई है।
आयुक्त राज्य कर डॉ. नितिन बंसल ने उनके निलंबन का आदेश रविवार को जारी किया। अब इस मामले की जांच संयुक्त आयुक्त विशेष अनुसंधान शाखा वाराणसी, मनोज कुमार सिंह करेंगे। निलंबन अवधि में रेनू पांडेय संयुक्त आयुक्त कार्यालय आजमगढ़, वाराणसी जोन से संबद्ध रहेंगी।
यह भी पढ़ें: आजम खां के जौहर यूनिवर्सिटी से जुड़े दो एक्ट खत्म, 72 साल पुराने कानून भी जाएंगे कूड़ेदान में!
शिकायत में कहा गया था कि 24 जुलाई को लखनऊ की एक गाड़ी (UP-25 ET 2138) पर कार्रवाई के दौरान, क्लाइंट से 3.5 लाख रुपये वसूले गए। शिकायतकर्ता ने यह मामला दिल्ली हाईकोर्ट के अधिवक्ता के जरिए अपर आयुक्त गाजियाबाद को भेजा था।
अपर आयुक्त संदीप भागीय ने अपनी आख्या में लिखा कि यह कृत्य गंभीर गड़बड़ी की श्रेणी में आता है और विभाग की छवि धूमिल करता है, इसलिए कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई जरूरी है।
गौरतलब है कि हाल ही में नोएडा में तैनात आईएएस संदीप भागीय पर महिला अधिकारियों ने छुप-छुपकर घूरने, रात में वीडियो कॉल करने और अमानवीय व्यवहार के आरोप लगाए थे। उसी समय रेनू पांडेय भी सुर्खियों में आई थीं।