माफिया अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर करने वाले अफसरों समेत यूपी के 18 जवानों को स्वतंत्रता दिवस पर मिलेगा राष्ट्रपति से पुरस्कार

लखनऊ। यूपी पुलिस और होमगार्ड व नागरिक सुरक्षा के 18 जवानों और अफसरों को इस स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति वीरता पदक के लिए चुना है। प्रेसिडेंट गैलेंट्री मेडल के लिए चुने गए अफसरों में डीएसपी नवेंदु सिंह और विमल कुमार सिंह भी शामिल हैं जिन्होंने प्रयागराज के माफिया राजनेता अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर में पुलिस टीम का नेतृत्व किया था। यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने 13 अप्रैल 2023 को झांसी में एक मुठभेड़ में अतीक के बेटे असद और उसके साथी गुलाम को मार गिराया था। पुलिस दोनों को प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में खोज रही थी और दोनों पर 5-5 लाख रुपए का इनाम घोषित था । साथ ही कानपुर के माफिया विकास दुबे के शूटर प्रवीण दुबे उर्फ बउवा को मार गिराने वाले कन्नौज के इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह को भी वीरता पदक से नवाजा जाएगा।

इस केस में मिलेगा पदक

उमेश पाल हत्याकांड : 05-05 लाख रुपये के पुरस्कार घोषित अपराधी असद व गुलाम को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराने की घटना में एसटीएफ के डिप्टी एसपी विमल कुमार सिंह, नोवेन्दु कुमार, इंस्पेक्टर ज्ञानेन्द्र राय, अनिल कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, सुशील कुमार को वीरता पदक दिया जायेगा।

बुलंदशहर में पुलिस मुठभेड़ : वहीं एसटीएफ और गाजियाबाद की संयुक्त टीम द्वारा 31 अभियोगों में संलिप्त तथा 01 लाख रुपए का इनामी अपराधी मेहरबान पुत्र कल्लू को जनपद बुलन्दशहर में पुलिस मुठभेड़ में मार गिराने की घटना में इंस्पेक्टर जीतेन्द्र कुमार सिंह, दरोगा राकेश कुमार सिंह चौहान, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल हरिओम सिंह को वीरता पदक मिलेगा।

विकास दुबे के शूटर प्रवीण दूबे से पुलिस मुठभेड़ : इटावा में 50 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित अपराधी माफिया विकास दुबे के शूटर प्रवीण दूबे को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराने की घटना में इंस्पेक्टर जितेन्द्र कुमार सिंह, कांस्टेबल विपिन कुमार को सम्मान मिलेगा।

ढाई लाख इनामी मुठभेड़ : इसके अलावा जनपद बिजनौर के थाना स्यौहारा क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में पुलिस हिरासत से फरार तथा 2.50 लाख रुपये के पुरस्कार घोषित अपराधी आदित्य राणा उर्फ रवि को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराने की घटना में इंस्पेक्टर राजीव चौधरी, दरोगा जयवीर सिंह, हेड कांस्टेबल रईस अहमद, कांस्टेबल अरुण कुमार और अजय कुमार को पदक दिया जाएगा।

राष्ट्रपति वीरता पद के लिए चयनित के जवानों और अफसरों की सूची

नवेंदु कुमार- डीएसपी
विमल कुमार सिंह- डीएसपी
अनिल कुमार सिंह- इंस्पेक्टर
ज्ञानेंद्र कुमार राय- इंस्पेक्टर
जितेंद्र कुमार सिंह- इंस्पेक्टर
राजीव चौधरी- इंस्पेक्टर
राकेश कुमार सिंह चौहान- सब इंस्पेक्टर
जितेंद्र प्रताप सिंह- सब इंस्पेक्टर
जयवीर सिंह- सब इंस्पेक्टर
अनिल कुमार- हेड कांस्टेबल
सुनील कुमार- हेड कांस्टेबल
सुशील कुमार- हेड कांस्टेबल
रईस अहमद- हेड कांस्टेबल
विपिन कुमार- कांस्टेबल
अरुण कुमार- कांस्टेबल
हरिओम सिंह- कांस्टेबल
अजय कुमार- कांस्टेबल
उत्तर प्रदेश होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा के बनवारी लाल- असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *